मध्यप्रदेश में एक ‘चाय’ वाला अचानक बना करोड़पति, खातें में आए 5 करोड़, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को सुगम बनाने की कोशिश में लगे है। वहीं पुलिस भी लगातार इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करने में लगी है, लेकिन इसके बावजूद भी ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां बदमाशों ने एक चाय बेचने वाले को मोहरा बनाकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। दरअसल चाय वाले को बदमाशों ने 20 हजार की सैलरी का लालच देकर सोशल मीडिया पर वीडियो की रील्स बनाकर पोस्ट करने की बात कहीं है।

google news

इसके बाद उस चाय वाले युवक को बदमाशों ने इंदौर में ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया उसे 7 दिन तक इंदौर में रखकर चार अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाएं उसके खाते में धीरे-धीरे 90-90 लाख रूपए आना शुरू हो गए। खाते में जैसे ही उसके पैसे आए तो वहां घबरा गया। युवक वर्ल्ड कप चौराहा स्थित होटल में 7 दिनों तक रुका जब पैसे आए तो उसने मामले की शिकायत थाने में कर दी। पुलिस भी इस मामले को देखकर दंग रह गई।

20 हजार रुपये देने का दिया लालच

दरअसल पूरा मामला हवाला कांड से जुड़ा है उज्जैन के कानपुरा रोड थाना चिमनगंज क्षेत्र के मोहन नगर में रहने वाले राहुल मालवीय जो चाय की गुमटी चलाता है। वहीं उनकी मां ढाबे पर काम कर गुजारा करती है इसके साथ ही वहां किराए के मकान में रहते हैं। मामला बीते साल का जब उसकी चाय की दुकान पर सौरभ नामक एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि वहां इंदौर में रहता है। सौरव ने राहुल के सीधे पन का फायदा उठाया और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड करने के साथ उसे रियल एस्टेट का काम दिलाने की। इसके लिए उसे 20 हजार रुपये महीने की सैलरी देने का लालच दिया। इसके बाद उसे ट्रेनिंग देने की बात कहकर इंदौर बुलाया सौरभ की बात में आकर राहुल इंदौर चला गया।

मकान खरीदने से बढ़ी परेशानी

इसके बाद आरोपियों ने उसके अलग-अलग बैंक में खाता खुलवा दिए इसके बाद उसके खाते में रोजाना 90-90 लाख रुपए ट्रांजैक्शन होने लगे। जब पैसे आने लगे तो वह घबरा गया और उसने सौरभ को कॉल कर कहा कि मेरे खाते में पैसे आ रहे हैं तो उसने कहा कि तू ज्यादा दिमाग मत लगा। अपना काम कर पैसे की जरूरत है तो मकान खरीद ले। उसने कानिपुरा रोड़ स्थित मोहन नगर में एक मकान खरीद लिया और अपनी मां के साथ वहीं रहने लगा। कुछ दिनों बाद 6-7 बदमाश पुलिसकर्मी के साथ उसके घर पहुंचे और उसे किडनैप कर मां पर मकान बदमाशों के नाम करवाने का दबाव बनाने लगे। घबराई माने मकान को बदमाशों के नाम कर बहु मुश्किल से बेटे को छुड़वाया।

google news

इसके बाद राहुल ने कोतवाली सीएसपी पल्ली में शुक्ला के कार्यालय में शिकायत की इसके बाद राहुल ने सीएसपी पल्लवी शुक्ला पर 40 हजार रुपए की डिमांड करते हो कहां अगर नहीं दोगे तो तेरी मां को अंदर करवा देंगे। वहीं पीड़ित ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है बदमाशों ने राहुल के खाते से वापस अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए थे। 5 लाख में सौदा हुआ इसके बाद पीड़ित राहुल ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की तो मामला सामने आया। वहीं इस मामले में सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।

युवक के पास बैंक से आने लगेगा

वहीं राहुल का कहना है उसके खाते से राशि गायब हो जाने के बाद टैक्स के लिए बैंक से फोन आने लगे । जब पीड़ित ने सौरभ से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन भी नहीं लग रहा था। अब पीड़ित परेशान करोड़ों रुपए खाते में आ गए और अब बैंक टैक्स जमा करने की बात कह रही है और मकान भी बदमाशों ने अपने नाम करवा लिया है। अब ऐसे में वहां कैसे बैंक का टैक्स भरेगा। वहीं पीड़ित का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत आईजी एसपी सहित तमाम अधिकारियों से 8 दिन पहले की लेकिन अब तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई- एएसपी

इस मामले को लेकर उज्जैन एसपी आकाश भूरिया का कहना है इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। सीएसपी माधवनगर हेमलता अग्रवाल को इस मामले की जांच सौंपी है। पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं जो भी आरक्षक इसमें मिलीभगत है। उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी क्या आदेश अनुसार एक आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *