मध्यप्रदेश में महिला को ये एक गलती पड़ सकती थी भारी, प्लेफार्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने बहादुरी दिखाकर दी नई जिंदगी

‘जाकों राखें साइयां मार सकें ना कोई’ यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी। यह कहावत चरितार्थ मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में हुई है, जहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक घटना घटित हो गई। दरअसल जब एक महिला चलती ट्रेन से उतर रही थी उसी समय उसका पैर फिसल गया और वहां ट्रेन के साथ घसीटते हुए आगे तक निकल गई। जैसे ही महिला पर नजर प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ आरक्षक की पड़ी तो उसने दौड़ कर उस महिला की जान बचाई। इसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं आरपीएफ आरक्षक की जमकर तारीफ की जा रही है।

google news

आरपीएफ जवान ने दिखाई बहादुरी

दरअसल मध्यप्रदेश में ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय कई तरह के हादसे देखने को मिलते हैं। शुक्रवार को भी इसी तरह की घटना मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर घटी। जब एक 65 वर्षीय महिला चलती ट्रेन से अचानक उतरने की कोशिश कर रही थी उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के सहारे कई दूर तक घसीटते हुई चली गई। इस दौरान उसके साथ बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन जैसे ही प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ आरक्षक हरिकेश दुबे की नजर पड़ी तो उसने महिला यात्री को पकड़कर किनारे कर दिया।

इस अभियान के तहत आरपीएफ ने बचाई कई जाने

इस दौरान महिला ट्रेन की चपेट में भी आ सकती थी लेकिन आरपीएफ आरक्षक की बहादुरी की वजह से महिला की जान बच गई। आरपीएफ आरक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि शत्तो चक्रवर्ती जो जबलपुर की निवासी है और वहां चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थी, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया। बताया जा रहा है कि वहां किसी अपने परिचित को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी। घटना जबलपुर सोमनाथ ट्रेन की है।

वहीं ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ ने अभी तक ऐसे सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई है। हालांकि इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है और महिला पूरी तरह से सुरक्षित भी है, लेकिन उसको आगामी समय में इस तरह की गलती ना करें इस की हिदायत भी दी गई है।

google news