भगवान भोले की भक्ति में डूबी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, MP के इस मंदिर के लिए कर दी ये बड़ी घोषणा

इंदौर जिले की देपालपुर तहसील में सात दिवसीय शिव पुराण कथा का समापन मंगलवार को हुआ। इस दौरान बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने 11 फीट ऊंची भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही कई दानदाताओं ने दान किया है। शिव पुराण के समापन के मौके पर करीब 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचें। इस कथा का समापन बिल्व पत्र वितरण कर शांति के साथ हुआ। कथा का वाचन पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से किया गया था।

google news

दरअसल देपालपुर तहसील में स्थित 11 अवतार रूद्र मंदिर में सात दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन हुआ था। जिसका वाचन पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया। कथा के अंतिम दिन मंगलवार को करीब तीन लाख से अधिक भक्तों पहुंचे और शिव पुराण कथा का आनंद लिया। इस मौके पर प्रदेशभर से पहुंचे कई दानदाताओं ने मंदिर में दान किया। 7 दिन में करीब 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कथा में शामिल हुए है। वहीं श्रद्धालुओं ने नौ देवियों के मंदिर के लिए राशि भी दी है। इस कथा का लाइव प्रसारण भी हुआ जिसका लोगों ने घर बैठकर भी आनंद लिया। इसके साथ ही दिल्ली के यूनियन बैंक में कार्यरत मैनेजर ने 11 रूद्र मंदिर से प्रभावित होकर 21 लाख रुपए की राशि का दान किया है।

शिव के 11 अवतार रूद्र मंदिर

शिल्पा शेट्टी ने की शंकर प्रतिमा लगाने की घोषणा

वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शिव के 11 अवतार रूद्र मंदिर में 21 फीट ऊंची भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा लगाने की घोषणा की है। 7 दिन चले इस शिव पुराण कथा का समापन मंगलवार को सफल आयोजन होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस आयोजन में मंदिर तथा पांडाल में सेवाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पृथ्वी अकैडमी, हिंदू जागरण मंच, आजाद डिफेंस एकेडमी और श्री रामचरित मानस मंडल चांदेर द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा की गई है।

इसके साथ ही 50 सदस्य के द्वारा 6 दान काउंटर राशि पर बारी बारी से बैठकर अपना सहयोग दिया। वहीं 16 हजार 421 का दान इन सदस्यों के द्वारा मंदिर को दिया गया है ।अंतिम दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने गाय बेटी व ब्राह्मण की ताकत को बताया है। इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज पटेल, ट्रस्ट उपाध्यक्ष सुलोचना पटे,ल ट्रस्ट सचिव चिंटू वर्मा समेत कई दानदाता मौजूद रहे जिन्होंने व्यास गद्दी की पूजा की है।

google news