खतरे को मात देकर मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे यात्री, 5 हजार फीट की ऊंचाई पर धुंए में थमी थी सांस, फिर इस तरह बची जान

इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है, जहां पर दिल्ली से जबलपुर आ रही स्पाइसजेट का विमान में हादसा होने से टल गया है। बताया जा रहा है कि 5000 फीट की ऊंचाई पर जब विमान था उस समय अचानक विमान के अंदर धुआं उठने लगा। इस तरह धुआं देखकर यात्री और अंदर मौजूद कर्मचारियों में हलचल मच गई। आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का हादसा नहीं हुआ है। जैसे ही विमान ने लैंडिंग की तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

google news

धुंआ उठने से यात्रियों में मची हलचल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी में उतारा गया है। इसके बाद धुंआ देखते ही एटीसी से संपर्क किया। दिल्ली से जबलपुर की फ्लाइट थी जिसमें यह घटना घटी है। फिलहाल यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार दिया गया है। यह घटना शनिवार सुबह 8:00 बजे की है। वहीं अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी जांच के आदेश दिए। हालांकि इसका वीडियो सामने आया है जिसमें देख सकते हैं कि विमान में अचानक धुआं उठता नजर आ रहा है। इससे पहले यह घटना पटना में हो चुकी है जहां पर एक पंछी टकराने से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी।

विमान में सवार थे 50 से अधिक यात्री

बता दें कि दिल्ली से मध्य प्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर जा रहे स्पाइस जेट विमान में करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे। इस विमान में उस वक्त हादसा हुआ जब यह विमान 5000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। इसी समय अचानक धुंआ नजर आने लगा। हालांकि कुछ समय तक यात्रियों को समझ में नहीं आया, लेकिन जब धुंआ तेजी से आने लगा तो यात्री घबरा गए। इसके बाद तत्काल एटीसी से संपर्क किया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

स्पाइसजेट के स्थानीय अधिकारियों की मानें तो अब स्पाइसजेट के दिल्ली से आने वाले विमान तय समय से करीब 2 घंटे देरी से जबलपुर आएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य विमान से यात्रियों को भेजा जा रहा है। बहरहाल इस दौरान किसी भी तरह का हादसा नहीं हुआ और पायलट की सूझबूझ के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवा दी गई ।

google news