मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश से रात्रिकालिन लगने वाला नाइट कर्फ्यू हटाया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रदेश में लगाए गए नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया गया था, लेकिन आज रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को भी खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी भी लोगों से सतर्क रहने की बात कही है।

google news

मुख्यमंत्री ने की थी कोरोना पर समीक्षा बैठक

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को निवास कार्यालय में कोरोना पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर में लगे नाइट कर्फ्यू को हटाने के निर्देश दे दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा की स्थिति अब नियंत्रण में और कोविड-19 के व्यवहार का पालन अवश्य करें इसके साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहार होली और रंग पंचमी पर प्रदेशवासियों से मास्क पहनने और गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है।

अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश में 221 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं टीकाकरण 127000 तक पहुंच गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों प्रदेश में आंकड़े डरावने थे लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश में कोरोना बेलगाम हो गया था जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ ही कई प्रतिबंध लगा दिए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे सारे प्रतिबंध हटा दिए गए। वहीं मंगलवार से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। अब रात्रि कालीन लगने वाले 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का नाइट कर्फ्यू आज से खत्म हो जाएगा।

google news