सरिया के बाद अब सीमेंट के भाव में भारी गिरावट, इतने रुपये गिर गई ब्रांडेड सीमेंट की कीमत, जानिए नया रेट

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ खाद्य तेल महंगा हो गया है तो वहीं दूसरी और अब घर बनाना भी महंगा पड़ने वाला है। दरअसल लोहे के सरिए की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसी बीच अब सीमेंट की कीमत में भी कमी नजर आ रही है। इस समय बाजार में 15 दिनों के अंदर ही सरिया का भाव गिरावट की ओर अग्रसर है। ऐसे में 5 रुपये प्रति किलो घटकर 70 रुपये प्रति किलो हो गया है। सीमेंट की बोरी प्रति बोरी 20 रुपये की कमी देखी जा रही है। हालांकि बालू रेत और गिट्टी के दाम बढ़ गए हैं।

google news

जानिए कितने गिरे सरिया के दाम

देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन सरिया की कीमत में लगातार कमी नजर आ रही है। सरिया 5 रुपये प्रति किलो घटकर 60 से 70 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं सीमेंट की बोरी 20 रुपये कम हो गई है। दादाजी स्टील प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता ने 15 दिनों के अंदर एक बार की कीमत में 15 प्रति किलो की कमी हो गई है।

बिहार बिक्र टेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद मनु ने करीब 2 महीने पहले ईट की कीमत 16500 प्रति ट्राली थी। एक ट्राली में 1500 ईंटे हैं। गिट्टी की कीमत में 2000 प्रति 100 सीएफटी की वृद्धि हुई है। वहीं बालू रेत 1000 प्रति 150 सीएफटी का इजाफा हो गया है।

सीमेंट की बोरी में इतने की कमी

सीमेंट की कीमत 420 से घटकर 400 रुपये हो गई। बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष उनके ठाकुर ने राहत मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि खनन पर प्रतिबंध के कारण इसकी कीमत रेट और पत्थर के चिप्स से कहीं ज्यादा बढ़ गए हैं।

google news