Alert! ‘सरकार आधार कार्ड पर दे रही 5 लाख तक लोन’, आपको भी आया ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान, क्‍या है इसकी सच्‍चाई

आधार कार्ड सबसे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट में से एक होता है। आधार कार्ड से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आती है ।ऐसे में सोशल मीडिया पर एक खबर और तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा आधार कार्ड पर सरकार की तरफ से 5 लाख का लोन दिया जा रहा है ।अगर आप भी इस तरह के लोन लेने के झांसे में आ रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लीजिए। कहीं आप 500000 के लोन के लालच में अपनी जिंदगी भर की कमाई ना गवां दें।

google news

आधार कार्ड पर लोन दे रही केंद्र की मोदी सरकार

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा बेरोजगारों और युवाओं के लिए कई जन कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है। सरकार की तरफ से बेरोजगार और युवाओं को रोजगार के लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा एक और जहां मुद्रा लोन योजना चला रही है जिसमें इन्हें रोजगार शुरू करने के लिए कम दरों पर लोन दे रही है। इसके साथ ही सरकार ने आधार कार्ड पर लोन देने वाले वायरल संदेश पर लोगों को आगाह किया है।

जान लीजिए इन वायरल संदेश की सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा सभी नागरिकों को उनके आधार पर 4.7800000 रुपे का लोन दे रही है। जिसके आधार पर आधार कार्ड के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले एक बार और संदेश में दावा किया गया। मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को 6000 भत्ता दे रही है। इसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है, लेकिन इन सब वायरल संदेश के पीछे की सच्चाई क्या है आइए जान लेते हैं।

पीआईबी ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

दरअसल वायरल पोस्ट की जांच के लिए पीआईबी की तरफ से ट्वीट कर इस बात की स्पष्ट कर दी है ।पीआईबी ने दावा करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी बताया और कहा सरकार की तरफ से आधार कार्ड पर लोन नहीं दिया जा रहा है ।पीआईबी ने लोगों को इस तरह के संदेश को शेयर ना करने की सलाह देते हुए कहा कि फर्जीवाड़ा करने वाले इस तरह के झांसे मैं लेकर लोगों से उनकी निजी जानकारियां जुटा लेते हैं और उनके खाते खाली कर देते हैं।

google news

एक्सपर्ट ने बताया इस तरह मिलता है लोन

बैंकिंग मामला के जानकार अश्विनी राणा ने बताया कि कई बैंक आधार के जरिए पर्सनल लोन देती है। कई मामलों में आधार को ही आपका प्राथमिक पहचान पत्र मानते हैं । इस तरह के लोन के लिए कॉलेटरल भी नहीं देना पड़ता है ।बैंक केवाईसी कराने के बाद बिना सैलरी स्लिप या अन्य दस्तावेज के सिर्फ आधार के जरिए एक लाख का लोन दिया जाता है ।हालांकि लोन का मिलना पूरी तरह आपके बेहतर क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। सिबिल स्कोर 700 से ऊपर जाता है तो आसानी से लोन मिल जाएगा।