केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, डीए के साथ ही मोदी सरकार देगी ये एक और तोहफा

केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से डीए में बढ़ोतरी की जा रही है। इसके साथ ही एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल डीए में बढ़ोतरी करने के साथ ही कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए कर्मचारी यूनियन लंबे समय से इसे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वर्तमान में बात करें तो सरकारी कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट सेक्टर मिलता है जिसे बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग लगातार की जा रही है। अगर सरकार ऐसा करती है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।

google news

1 जुलाई को लिया जा सकता है फैसला

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को एक के बाद एक तोहफा दिया जा रहा है। 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही एक और खबर सामने आई है जिसमें कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ाने की बात की जा रही है। बता दें कि कर्मचारियों की सैलरी तय करते समय डीए, टीए और हाउस रेंट अनाउंस कर्मचारी की बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर से गुनाकर निकाला जाता है। अगर फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी कर दी जाती है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ऐसा करने पर कितनी बढ़ेगी सैलेरी

दरअसल वर्तमान की बात करें तो केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर 2.57 से बढ़ाकर 3.68 करने की मांग की जा रही है। मिनिमम सैलरी 18000 से बढ़कर 26000 हो जाएगी। यानी कि केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 8000 की बढ़ोतरी होगी। इससे पहले 2017 में सरकार ने एंट्री लेवल पर बेसिक पे को 7000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 18000 प्रतिमाह किया था। न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 है और अधिकतम बेसिक सैलरी की बात करें तो 56900 हैं।

लाखों कर्मियों को होगा लाभ

सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते बढ़ाए जाने के बाद कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा ।इस बार 4 से 5 फ़ीसदी तक दिए सरकार की तरफ से बढ़ाया जाएगा। हालांकि सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अगर डीए में बढ़ोतरी की जाती है तो 5000000 कर्मचारियों और 6500000 पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा ।इसके साथ ही महामारी के दौर में रोके गए महंगाई भत्ते का भुगतान भी सरकार कर सकती है ।जिसमें 200000 का डीए एक साथ कर्मचारियों को मिल जाएगा ।इन कर्मचारियों की तरफ से अपने रुके हुए दिए को देने की मांग कई दिनों से की जा रही है।

google news