केंद्रीय कर्मचारियों की फिर चमकेगी किस्मत, इस दिन मिलेगा बढ़े हुए डीए का लाभ, जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों को इसी महीने की आखिरी तारीख में बड़ा तोहफा दे सकती है ।जानकारी मिली है कि सरकार की तरफ से सितंबर के आखिरी में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है। जिससे कर्मचारियों के अकाउंट की सैलरी बढ़ जाएगी ।कई दिनों से डीए में बढ़ोतरी के इंतजार में केंद्र कर्मचारी बैठे हुए हैं। यहीं कारण है कि अब दशहरे से पहले सरकार इन कर्मचारियों को त्योहारी गिफ्ट दे सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी तरह का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया सूत्रों से इस बात की जानकारी जरूर सामने आई है।

google news

6 महीने में डीए में बदलाव करती है सरकार

आपकी जानकारी के लिए बता दें केंद्र के मोदी सरकार हर 6 महीने में कर्मचारियों के डीए में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करती है। ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अब सितंबर महीने के अंत तक केंद्र कर्मचारियों को डीए का लाभ दिया जा सकता है। इससे पहले मार्च 2022 में सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद केंद्र कर्मचारियों को 34 फ़ीसदी की दर से दिए मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकार इस बार 4 फ़ीसदी तक डीए में बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसे में इन कर्मचारियों को डीए में 34 फीसदी की बजाय 38 फीसदी का डीए दिया जाएगा।

इस दिन पीएम मोदी कर सकते है घोषणा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें माना जा रहा है केंद्र कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से इस को लेकर किसी भी तरह का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन संभावना यह भी है कि इस बैठक में सरकार दशहरे से पहले इन कर्मचारियों को त्यौहार का गिफ्ट दे सकती है। फिलहाल आठवां वेतन आयोग लागू नहीं हुआ है जिस पर एआईसीपीआई के आंकड़े के आधार पर डीए से किया जाता है। आंकड़े आ गए हैं जुलाई में एआईसीपीआई 2952 रहा है इस वजह से उम्मीद है कि सरकार जल्दी ही इन कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर सकती है।

इतने रुपए बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

अगर सरकार की तरफ से कर्मचारियों के डीए में 4 फीसद की बढ़ोतरी होती है तो 34 फ़ीसदी से बढ़कर 38 फीसदी का डीए हो जाएगा ।ऐसे में बेसिक सैलरी कर्मचारियों की अगर एक्स्ट्रा हजार रुपए हैं तो 6120 रुपए महंगाई भत्ता बढ़ जाएगा ।ऐसे में 38 फीसदी के हिसाब से कर्मचारियों को 6840 रुपए के हिसाब से और अधिक बढ़कर सैलरी मिलेगी। ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी 24840 रुपए हो जाएगी।

google news