केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, डीए में होगा इतना बड़ा उछाल, 1 जुलाई से इतने हजार बढ़कर मिलेगी सैलरी
केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करने के लिए कई दिनों से मांग की जा रही है। आखिरकार अब इसका फैसला हो चुका है, जल्दी ही इन कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की जाएगी। जिससे इनकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा। अनुमान है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 27 हजार 312 रुपये तक बढ़ जाएगी इसकी पुष्टि हो गई है महंगाई के आंकड़े भी आ गए हैं।
जानिए कितना फीसदी होगा अब डीए
जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 3 से 4 फ़ीसदी तक बढ़ाया जाएगा। जिसके बाद इनकी सैलरी 27 हजार 312 रुपये तक बढ़ जाएगी। 1 जुलाई 2022 से अगर महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यहां 38 फीसदी तक पहुंच जाएगी। इसी तरह केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में भी उछाल आएगा। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद टोटल डीए 38 फीसदी हो जाएगा।
इस तरह कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
कर्मचारियों का वेतन 18000 है। वर्तमान में महंगाई भत्ता 34% दिया जाता है। जिसमें 6120 रुपये प्रतिमाह मिलता है। नया महंगाई भत्ता 38% हो जाएगा। जिसमें 6840 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी। महंगाई भत्ता 6840 रुपये बढ़ेगा। 6120 रुपये यानी 720 रुपये प्रतिमाह बढ़कर मिलेगा। इसी तरह वार्षिक वेतन में भी वृद्धि होगी ।महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कर्मचारियों की वार्षिक वेतन 27 हजार 312 रुपये बढ़कर मिलेगा। अगले महंगाई भत्ते की घोषणा जुलाई के बाद की जाएगी। पहले एसआईसीपी आई इंडेक्स के आंकड़ों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों के द्वारा कई दिनों से डीए में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। ऐसे में अब केंद्र कर्मचारियों का वेतन भत्ता बढ़ाया जा रहा है ।जिससे इनकी सैलरी भी बढ़ जाएगी और कर्मचारियों को काफी राहत भी मिलेगी।