मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, शिवराज सरकार ने बढ़ा दिया इतना वेतन, जानिए कैसे मिलेगा फ़ायदा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग के9 राहत देते जा रहे है। अब स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। राज्य केंद्र की तरफ से इन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि इनके वेतन में बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 को ही कर दी गई थी लेकिन 8स्का आदेश अब जारी किया गया है। अब इन कर्मचारियों को एक हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा।

google news

दरअसल राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमे इसका निर्णय लिया गया है। बता दें कि 17 नवम्बर के निर्णय के क्रम में मध्य प्रदेश के वित्त विभाग की सहमति से, 2016, 2012 और 2013 के लिए एमआईएस समन्वयक और डाटा एंट्री ऑपरेटर। जनवरी 2022 के CPI INDEX के आधार पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से चयन के बाद नियुक्त वित्त विभाग के 24 दिसंबर 2016 के नोट के आलोक में लेखाकार, मोबाइल संसाधन सलाहकार और सहायक वार्डन के पद पर अनुबंध के आधार पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की मासिक परिलब्धियाँ हैं,

जानिए किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये आदेश 1 अप्रैल से ही लागू होंगे लेकिन अब इनके वेतन में बढ़ोतरी की गई है।अब इनका बकाया भुगतान भी किया जाएगा। इसका लाभ एमआईएस समन्वयक 22468 से 23454,डाटा एंट्री ऑपरेटर (ओ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त) 21344 से 22281 तक और 2010 के बाद नियुक्त लेखाकार का वेतन हुआ 20963 से 21900 को मिलेगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर ओ लेवल सर्टिफिकेट 19940 से 20815 तक नहीं मिला। मोबाइल संसाधन सलाहकार 19940 से 20815 तक। सहायक वार्डन 19435 से 20288 तक।

बहरहाल कई दिनों से इन कर्मचारियों के द्वारा मांग की जा रही थी आखिरकार शिवराज सरकारी में इनकी मांग को मानते हुए वेतन बड़ा दिया है। वेतन बढ़ाने के बाद कर्मचारियों में काफी हर्ष नजर आ रहा है।

google news