प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 15 अगस्त को मिलेगा बड़ा तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता

हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रा दिवस के मौके पर महंगाई भत्ता और नए वेतनमान के लिए एरियर का तोहफा दिया जाएगा। शनिवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा सत्र के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए एरियर पर सहमति प्रदान की गई है। संभावना है कि मुख्यमंत्री 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर सकती है।

google news

15 अगस्त को मिलेगा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता

दरअसल हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया ।इस दौरान मानसून सत्र के आखिरी दिन 13 अगस्त शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई। जिसमें अधिकारी और कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने और संशोधित वेतनमान के एरियर देने पर चर्चा की गई। कर्मचारियों को 3 प्रतिशत दिए और एरियर देने पर सहमति प्रदान की गई। वहीं 15 अगस्त को सीएम घोषणा प्रदान करेंगे।

कर्मचारियों ऐरियर के पहले टेस्ट के तहत 25 प्रतिशत भुगतान करने के बारे में छठे वेतनमान आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद चर्चा की गई। इस दौरान 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से घोषणाओं को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अगस्त को सिरमौर जिला के सराहां में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस ने कर्मचारियों को वेतन आयोग का एरियर बकाया महंगाई भत्ता देने की घोषणा की जा सकती है।

डीए में होगी 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1.9000000 कर्मचारी और 1.70 लाख पेंशनर्स शामिल है। 1 जनवरी 2016 से नया वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। 3 जनवरी 2022 को अधिसूचना जारी की गई। इसके लिए एरियर का भुगतान नहीं किया गया। करीब 12000 करोड रुपए का आर्थिक बोझ पड़ने की संभावना है ।हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों को 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है। 34 प्रतिशत वृद्धि के बाद हो जाएगा जिससे वार्षिक 250 करोड से 300 रुपए का सरकार पर आ जाएगा।

google news