मध्यप्रदेश के स्कली बच्चों की बल्ले बल्ले, यूनिफॉर्म और साइकिल के लिए मिलेंगे रुपए, सीधे खातें ट्रांसफर करेगी शिवराज सरकार

शिवराज सरकार के द्वारा स्कूली बच्चों को एक के बाद एक कई तोहफे दिए जा रहे हैं। इसी बीच अब स्कूली बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल स्कूलों में बच्चों को गणवेश की जगह अब सरकार राशि देगी। नई व्यवस्था के तहत 6600000 से अधिक बच्चों को ड्रेस के लिए उनके खाते में 600-600 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे ।इसको लेकर मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जल्दी ही कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा और मंजूरी मिलने के बाद इस व्यवस्था को लागू करेंगे।

google news

सरकार ने 400 करोड़ का बजट किया पेश

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार शिक्षा नीति में बदलाव करने के साथ ही स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रही है। ऐसे में एक बार फिर शिवराज सरकार की तरफ से स्कूली बच्चों के लिए एक अच्छा फैसला लिया है जिसमें स्कूली बच्चों की ड्रेस की राशि उनके बैंक खातों में अगले महीने तक ट्रांसफर की जाएगी। शिवराज सरकार ने इसके लिए करीब 400 करोड रुपए का बजट पेश कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार गणवेश बांटने का अधिकार कलेक्टर को दिया जाएगा।

इन जिलों में साइकिल की जगह भेजेंगे पैसे

दरअसल कलेक्टर आदि स्व सहायता समूह के जरिए गणवेश 3 महीने में तैयार करते हैं तो बच्चों को गणवेश बांट सकेंगे, लेकिन जिन जिलों में कलेक्टरों के पास ऐसी व्यवस्था नहीं है वहां बच्चों के खाते में ही राशि देंगे ।इंदौर भोपाल जिले में साइकिल की जगह अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी ।वहीं अन्य जिलों में विद्यार्थियों के मान से साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने 530000 बच्चों को साइकिल देने की तैयारी कर ली है। हालांकि अभी तक इसको लेकर टेंडर जो जारी किया गया है। वहीं फाइनल नहीं हुआ है जल्दी ही साइकिल की कीमत कितनी जाएगी। इसके हिसाब से इंदौर भोपाल के बच्चों को खाते में राशि भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि बीते साल की बात करें तो सिलाई और साइज के साथ ही कपड़े की गुणवत्ता को लेकर कई तरह की शिकायत का मामला सामने आया था। कई शिकायतें ईओडब्ल्यू तक पहुंच गई जिसके बाद व्यवस्था में अब बदलाव किया है।

google news