मध्यप्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर, गेहूं के बाद अब मूंग भी खरीदेगी शिवराज सरकार, केंद्र को भेजा ये प्रस्ताव

मध्य प्रदेश कि शिवराज सरकार ने अब किसानों को एक और बड़ी राहत दी है। दरअसल गेहूं, चना, मसूर और सरसों के बाद अब शिवराज सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग भी खरीदा जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग ने केंद्र की मोदी सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद किसानों का पंजीयन शुरू हो जाएगा। इस बार प्रदेश में 1200000 हेक्टेयर में मूंग की खेती की जा रही है। समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदे जाने के बाद किसानों को काफी राहत मिलेगी।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा किसानों से गेहूं, चना, मसूर और सरसों अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा था, लेकिन अब सरकार किसानों से मूंग भी खरीदेगी। इसके लिए कृषि विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 तय किया गया था, लेकिन बाहरी मंडियों में किसानों को गेहूं का दाम अच्छा मिल रहा था जिसकी वजह से किसान अपना गेहूं सरकारी उपार्जन केंद्र पर लेकर नहीं पहुंचे लेकिन जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचे हैं उनके खातों में भुगतान की राशि भी आना शुरू हो गई है।

इस बार इतना तय किया समर्थन मूल्य

दरअसल कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि गर्मी के मौसम में पैदा होने वाली मूंग को अब सरकार की तरफ से समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। केंद्र सरकार ने प्रति क्विंटल मूंग की दर 7 हजार 275 रुपये तय की है। पिछले साल की बात करें तो 7100 प्रति क्विंटल की दर से सरकार ने 329000 टन मूंग की खरीदी की थी। हालांकि सरकार ने 139000 टन का लक्ष्य दिया था। वहीं शिवराज सरकार ने इसे बढ़ाकर 243000 टन कर दिया था। इसके बाद प्रदेश में मूंग की खरीदी लक्ष्य से ज्यादा हुई थी जिसका वित्तिय भार सरकार को उठाना पड़ा था। इतना ही नहीं अब शिवराज सरकार के द्वारा पहली से आठवीं तक के बच्चों को मूंग का वितरण किया जा रहा है।

शिवराज सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने के लिए कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अब इस प्रस्ताव पास होने के बाद सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदा जाएगा हालांकि अभी तक समर्थन मूल्य कब से शुरू होगा इसके बारें में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्ताव पास होने के बाद सारी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी। सरकार के द्वारा किसानों के समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने से काफी राहत मिलेगी।

google news