कार्ड लैस के साथ बैंक ग्राहकों को मिलेगी ये नई सुविधा, आरबीआई ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या है नया टाइम ?

भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर कुछ ना कुछ बदलाव करते रहती है। इस बार रिजर्व बैंक ने बैंकों के समय में बदलाव किया है। जिससे कहीं ना कहीं ग्राहकों को काफी फायदा होगा। दरअसल आगामी 18 अप्रैल यानी सोमवार से बैंक नए समय पर खुलेंगे। आरबीआई के आदेश के बाद बैंक सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे और बंद होने के समय में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इसके लिए रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश समेत देश के बैंकों के खुलने के समय के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

google news

दरअसल बीते दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्ड लैस एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू करने को लेकर जानकारी दी थी। इसके साथ ही इसके पहले फीचर फोन में भी यूपीआई का इस्तेमाल करने की जानकारी भी दी गई थी, लेकिन इसी बीच अब आरबीआई की तरफ से एक और बड़ी जानकारी दी गई है जिससे बैंकों के उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलने वाला है। दरअसल आरबीआई ने उत्तर प्रदेश समेत देश के बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया है। 18 अप्रैल के बाद बैंक सुबह 9:00 बजे से खुलेंगे लेकिन बंद होने के समय में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बैंकों के लिए ये गाइडलाइन की जारी

महामारी के दौर में बैंकों के समय को घटा दिया गया था। इसके बाद अब फिर से इनका समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। आरबीआई ने इसके लिए एक नई गाइडलाइन जारी करते हुए बैंकों का खुलने का समय सुबह 9:00 बजे कर दिया है। यानी कि अब 18 अप्रैल से बैंक सुबह 9:00 बजे खुलेंगे, लेकिन बंद होने के समय में कोई जानकारी नहीं दी गई। इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलने वाला है जिसमें वहां दिन में ज्यादा समय तक बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

कार्डलेस एटीएम से ट्रांजैक्शन की सुविधा

भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ दिनों पहले बैंक ग्राहकों के लिए एक और अच्छी जानकारी दी थी जिसमें अब जल्दी ही कार्ड लैस एटीएम में ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू होने वाली है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा। वर्तमान समय में देखा जाता है कि कई लोग एटीएम घर ही भूल जाते हैं जिसकी वजह से वहां पैसे निकालने में असमर्थ रहते हैं, इन्हीं परेशानियों को देखते हुए आरबीआई ने अब बैंकों को कार्ड लैस ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।

google news

धोखाधड़ी के मामले होंगे कम

दरअसल आरबीआई के द्वारा कार्ड लैस एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा शुरू करने से होने वाले धोखाधड़ी के मामले भी नहीं आयेंगे। कई बार देखा जाता है कि लोगों के साथ एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी हो जाती है। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई बार लोगों के एटीएम कार्ड चोरी हो जाते थे और दूसरे लोग उस एटीएम से किसी तरह से पैसे निकाल लेते थे। कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजैक्शन की सुविधा लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।