ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की बल्ले बल्ले, जल्द लागू होगा ये नया नियम, 1 दिन में बनेगा परमानेंट लाइसेंस

इस समय अगर वाहन चलाना है तो ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए अभी बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है ।अभी तक आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए डीएल के लिए आवेदन करना होता था। इसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक करना होता है जो कि आने वाले कुछ महीनों बाद तारीख के रूप में मिलता है, लेकिन अब इसका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। जानकारी मिली है कि अब आपको स्लॉट बुक करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि इसके बिना ही आपको 1 दिन के अंदर ही परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।

google news

स्लॉट बुक करवाने झंझट हो जायेगी खत्म

दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर काटना पड़ता है, लेकिन अब सरकार की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए समय-समय पर कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जहां आरटीओ जाना पड़ता था, लेकिन अब इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी शुरू कर दी है। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोग अब ऑनलाइन प्रोसेस कर सकते हैं। इसके साथ ही अब एक और अच्छी खबर यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस अब घर बैठे एक दिन में मिल जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह का स्लॉट बुक करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस तरह 1 दिन में मिलेगा परमानेंट लाइसेंस

हिंदुस्तान न्यूज़ पोर्टल में छपी एक खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए नई योजना पर काम कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी ही इसका लाभ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को मिले।गा अभी देखा जाता है कि परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुछ सप्ताह तक स्लॉट मिल रहा है, लेकिन अगस्त महीने से लोगों को इससे निजात मिल जाएगी। जानकारी मिली है कि अगस्त से स्लॉट बिना बुक कराए ही ड्राइविंग लाइसेंस 1 दिन में मिल जाएगा।

इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर जाने के बाद आपको उस राज्य को चुनने के लिए कहा जाएगा जिस राज्य में आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है। एक बार आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो आप सभी आवश्यकताओं के साथ आवेदन पत्र भर सकते हैं। वहीं सबमिट करने के बाद क्लिक कर सकते हैं इस पर प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपका लाइसेंस तैयार हो जाएगा। जिसकी जानकारी आपको मेल के जरिए मिल जाएगी।

google news

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। जिसमें उम्र प्रमाण पत्र के रूप में शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, और पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। इसके अलावा पता प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, राशन कार्ड ,पासपोर्ट, बिजली बिल या जीवन बीमा पॉलिसी जमा की जा सकती है ।इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए। अगर यह डॉक्यूमेंट आपके पास में होंगे तो आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और आपको 1 दिन में ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा।