ट्रेन में खाना खाने वालों की बल्ले बल्ले, रेलवे ने नवरात्रि में शुरू की ये खास सुविधा, सुनकर दिल हो जाएगा खुश

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे की तरफ से यात्रियों को खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन नवरात्रि पर्व के मौके पर अब रेलवे यात्रियों को स्पेशल व्रत की थाली की सुविधा दी जा रही है। यानी इस बार ट्रेन में सफर करने पर आपको आसानी से व्रत का खाना मिल जाएगा। रेलवे विभाग ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है।

google news

400 स्टेशनों पर मिलेगी अब ये सुविधा

भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है जिसमें बताया नवरात्रि के शुभ त्यौहार पर भारतीय रेलवे आपके लिए व्रत की थाली की सुविधा लेकर आया है। 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ट्रेनों में यात्रियों को व्रत का खाना दिया जाएगा जिसमें राजगिरे की पूरी, साबूदाने की खिचड़ी के अलावा अन्य कई चीजें शामिल है। आईआरसीटीसी की ओर से यह सुविधा करीब 400 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस थाली की सुविधा के लिए यात्री 1323 पर कॉल कर सकते है।

सूट ऑन ट्रैक ऐप के माध्यम से करें आर्डर

आप नवरात्रि स्पेशल थाली को ट्रेन में यात्रा करते हुए सूट ऑन ट्रैक ऐप के माध्यम से भी आर्डर कर सकते हैं। रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ऑर्डर किया जा सकता है। बुकिंग के बाद में आपको व्रत की साफ सूथरी थाली मिलेगी।

आईआरसीटी व्रत की थाली की क्या होगी कीमत

जिस व्रत की थाली को आप ऑर्डर करेंगे उसमें आपको चार वेरिएंट मिलेंगे। फल कुट्टू की पकौड़ी, दही 99 रुपए, दो पराठे आलू की सब्जी साबूदाने की खीर 99 रुपए, पनीर, पराठा व्रत मसाला सिंघाड़ा और आलू पराठा आपको 250 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा चार पराठे तीन सब्जी साबूदाने की खिचड़ी 199 रुपए में मिलेगी।

google news