मध्यप्रदेश के खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, इन जिलों में बनेंगे 2 नए सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम, जानिए खासियत

देश में खेलों का बहुत ही महत्व है। सबसे अधिक लोग क्रिकेट देखना पसंद करते हैं। ऐसे में इंदौर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के T20 मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है। ऐसे में ढाई साल बाद इंदौर में मैच होने वाला है। इसी बीच मध्यप्रदेश में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए शिवराज सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल अब मध्यप्रदेश में दो नए स्टेडियम बनाने की मंजूरी पेश कर दी है। जिसमें पहला स्टेडियम गैरतगंज और दूसरा रायसेन में बनाया जाएगा। इसको लेकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने शुक्रवार को इसकी स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया है।

google news

इन जगहों पर मिली 2 नए स्टेडियम की सौगात

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा हर वर्ग को राहत दी जा रही है। ऐसे में अब खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए भी शिवराज सरकार ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल इस समय क्रिकेट देखना और खेलना सबसे अधिक पसंद किया जाता है। ऐसे में शिवराज सरकार की तरफ से गैरतगंज व रायसेन में दो नए स्टेडियम खोलने की मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि गैरतगंज और रायसेन में लंबे समय से खेल प्रेमियों के द्वारा स्टेडियम की मांग की जा रही थी। आखिरकार सरकार ने दोनों जगहों के आसपास के क्षेत्र में स्टेडियम बनाने की मंजूरी दे दी है। युवा खेल प्रतिभाएं स्टेडियम नहीं होने की वजह से अपनी प्रतिभाओं को खोते जा रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

जानिए स्टेडियम में कितना आएगा खर्च

बता दें कि इन स्टेडियमों के बन जाने के बाद क्षेत्र के युवा खेल प्रतिभाओं को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने शुक्रवार को स्वीकृति आदेश भी जारी कर दिया है। गैरतगंज और रायसेन में खेल स्टेडियम की मांग लंबे समय से खेल प्रेमियों के द्वारा की जा रही थी ।जानकारी मिली है कि यह दोनों स्टेडियम 3.58 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे। स्थानीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री से चर्चा के बाद दोनों जगह पर स्टेडियम बनाने की मंजूरी दी है।

सौगात मिलने से खेलप्रेमियों में खुशी

मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने गैरतगंज में 1.63 करोड़ में और रायसेन में 1.95 करोड़ में स्टेडियम बनाए जाएंगे ।स्टेडियम सर्व सुविधायुक्त होंगे और इनमें प्रस्तावित स्थल का राजस्व नगरी प्रशासन विभाग द्वारा चिन्हांकन कर लिया गया है और जल्द ही इन स्टेडियम को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। वहीं स्टेडियम की मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

google news