मध्यप्रदेश का 7 करोड़ का ब्रिज टूटा, अधिकारियों का लापरवाही भरा रवैया बरकारा, अब बारिश बाद होगी मरम्मत

मध्य प्रदेश में इस समय भारी बारिश गिर रही है। बारिश की वजह से धार जिले के में स्थित कोरम नदी का बांध टूट गया है जिसकी वजह से करीब 19 गांवों को खाली कराया गया है ।सरकार की तरफ से बांध को लगातार खाली करने की कवायद जारी है । बारिश की वजह से कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। भोपाल का भानपुर ब्रिज भी इसमें शामिल है। राजधानी भोपाल के ओवर ब्रिजों में एक भानपुर ब्रिज के हाल बेहाल हो चुके हैं। पुल कई जगह से टूट गया है स्थिति पुल के अंदर लगी लोहे की जालियां नजर आ रही है। ब्रिज टूट जाने की वजह से इसकी मरम्मत की सुध नहीं ली जा रही है। अधिकारी इसकी मरम्मत में लापरवाही बरत रहे है।

google news

भानपुर ब्रिज के हाल हो गए बेहाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी भोपाल के भानपुर ब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया गया था, लेकिन अब बेपरवाह नजर आ रहे हैं। बीच सड़क पर कई बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें जालिया तक नजर नहीं आ रही है। एक बड़ा गड्ढा तो जानलेवा सा बन गया है। वहीं बचने के फेर में यहां से गुजरने वाले कई वाहन चालक जख्मी भी हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया गया है वहां एकदम से बाहर आ रहा है। बारिश खत्म होने के बाद इसका मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

17 साल पहले 7 करोड़ में बना ये ब्रिज

इस मामले में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने बताया बारिश जैसे ही खत्म होगी ब्रिज की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया जाएगा ।भानपुर प्लीज करीब 7 करोड रुपए से तैयार किया गया था ।यह ब्रिज 17 साल पुराना है। यातायात के नजरिया से अब यह खतरनाक साबित हो रहा है। भानपुर ब्रिज के मेंटेनेंस के बारे में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय खांडेकर ने बताया इसकी मरम्मत का काम हमारे पास है। बारिश खत्म होते ही इस ब्रिज की मरम्मत शुरू करवा दी जाएगी।

जानिए इस ब्रिज में क्या कुछ है खास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भानपुर ब्रिज की लंबाई 337 मीटर है, चौड़ाई 13 मीटर है। वहीं इसमें लागत 172000000 आए हैं। वहीं इसे 2005 में बना कर तैयार किया गया है ,लेकिन यह ब्रिज अब पूरी तरह से टूट गया है। हालांकि अब पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इस ब्रिज की मरम्मत का काम बारिश खत्म होने के बाद किया जाएगा ।हालांकि अभी यह ब्रिज जर्जर हालत में पहुंच चुका है ऐसे में कभी भी हादसे की आशंका बनी हुई है।

google news