मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों का सफर होगा आसान, 9  हजार करोड़ का ये एक्सप्रेस वे 3 राज्यों को जोड़ेगा, बनेगी ये 306 किमी लंबी सड़क

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। एक तरफ जहां तीन राज्यों को जोड़ने वाला नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा अटल प्रोग्रेस वे बनाए जाने को मंजूरी मिल गई। बता दें कि अटल प्रोग्रेस वे बन जाने के बाद 3 राज्यों का सफर आसान हो जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल है। इन तीन राज्यों को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे करीब 9000 करोड रुपए की लागत से बन रहा है।

google news

परियोजना को 8 पैकेज में किया विभाजित

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा अटल प्रोग्रेस वे बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में ही 306 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए कुल 8 पैकेज होंगे जिनमें 6 पैकेज मध्य प्रदेश की सीमा में आएंगे। शुक्रवार को इस योजना की समीक्षा की गई। परियोजना के लिए एनएसआई को 3 जिलों में जमीन भी आवंटित कर दी गई है।

जानिए कितनी लागत में बनेगा एक्सप्रेसवे

बता दें कि अटल प्रोग्रेस वे को 8 पैकेट में विभाजित किया गया है। पहला पैकेज राजस्थान में आएगा, जबकि आठवां उत्तर प्रदेश में आएगा। मध्यप्रदेश की सीमा में इसके 6 पैकेट आएंगे। इसकी लागत 7997 करोड रुपए बताई जा रही है। जबकि भूमि अधिग्रहण समेत अन्य खर्च मिला कर करीब 8896 रुपये करोड रुपए तक हो जाएगी। उसी तरह अटल प्रोग्रेस वे के लिए कुल 906 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है।

इन जिलो में भूमि का किया अधिग्रहण

बता दें कि अटल प्रोग्रेस वे के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसकी राशि का खर्च राज्य सरकार को करना था, लेकिन अब केंद्र सरकार के द्वारा किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के लिए मुरैना, शिवपुर, भिंड जिले की 1623 हेक्टेयर जमीन अधिकृत की जा चुकी है। वहीं करीब 1178 हेक्टेयर निजी भूमि आ रही है। मुरैना में 190 हेक्टेयर जमीन और भिंड में 21 हेक्टर जमीन की सहमति के आधार पर मिल गई है। किसानों को भूमि के बदले भूमि ही दी जा रही है। ऐसे में करीब 976 भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं भूमि के मालिक को 2 गुना बाजार मूल्य दिया जाएगा।

google news