पेट्रोल-डीजल की कीमत में आमजनता को बड़ी राहत, जानिए आपके शहर का रेट

देश में इस समय पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। एक समय पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही थी, लेकिन सरकार की तरफ से घटाई गई एक्साइज ड्यूटी के बाद पेट्रोल डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। इसी बीच वाहन चालकों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल एक बार फिर तेल कंपनियों ने आम जनता को पेट्रोल डीजल की कीमत बड़ी राहत दी है।

google news

मई महीने में सरकार के द्वारा घटाई गई एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया गया था। इस समय पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी थी। अब भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर है लेकिन एक समय पेट्रोल की कीमत 108 रुपये लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इसके अलावा क्रूड ऑयल की कीमत में भी उठापटक का दौर जारी है।

शिंदे सरकार ने दी आमजनता को राहत

अगर पिछले दिनों की बात करें तो देश में 100 प्रति डॉलर बैरल से ऊपर क्रूड ऑयल पहुंच गया था। जिसकी वजह से इसमें उठापटक का दौर जारी है। वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 100 प्रति डॉलर के पास मंगलवार की बात करें तो डबल यूटीआई क्रूड 95.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड भी 104.8 प्रति बेला डॉलर देखा गया है। बीते दिनों की बात करें तो महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये की कटौती करके आम जनता को बड़ी राहत दी थी।

जानिए इन शहरों के पेट्रोल-डीजल के भाव

केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद कुछ और राज्यों ने वेट कम किया है ।उस समय सरकार के कदम से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हुए थे। ऐसे में आम जनता को बड़ी राहत मिली है ।इसी तरह अलग.अलग शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है ।ऐसे में अगर चेन्नई में पेट्रोल की बात करें तो यहां पर 102 रुपये 63 पैसे और डीजल 94 रुपये 24 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।

google news

वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106 रुपये 3 पैसे प्रति लीटर और डीजल 92 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इसी तरह मुंबई की बात करें यहां पर पेट्रोल 111 रुपये 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 97 रुपये 28 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। इसी तरह अन्य शहरों की बात करें तो यहां भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसमें लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, जयपुर, पटना, गुरुग्राम ,बेंगलुरु ,भुवनेश्वर ,चंडीगढ़ और हैदराबाद शामिल है।

जानिए क्या हैं आज के दाम

अगर आपको अपने शहर के पेट्रोल डीजल की कीमतों के भाव के बारे में पता करना है तो आपको तेल कंपनियों के माध्यम से रेट चेक करने की फैसिलिटी दे रही है। एक चेक करने के लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ताओं को आरएसपी डीलर कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। इसी तरह एचपीसीएल के कस्टमर डीलर कोड लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल कस्टमर आरएसपी डीलर कोड लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा।