क्रूड ऑयल की कीमत में भारी ग‍िरावट, पेट्रोल-डीजल में ग्राहकों को तेल कंपनियों से मिली राहत

बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर क्रूड आयल के रिकॉर्ड लेवल तक गिरने के बाद इसमें तेजी देखी गई, लेकिन एक बार फिर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आई है जिससे कहीं ना कहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल सकती है।

google news

पेट्रोल की कीमतों में बदलाव

पेट्रोल डीजल के दाम लंबे समय से एक स्तर पर बने हुए हैं। साढ़े 4 महीने पहले के भाव पर ही पेट्रोल मिल रहा है। क्रूड आयल के दाम में भी उतार-चढ़ाव के बाद पेट्रोल की कीमतों में बदलाव देखा गया है। मोदी सरकार ने 22 मई को तेल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। इस दौरान पेट्रोल 8 रुपए और डीजल 5 रुपए लीटर सस्ता हुआ था। अनुमान है कि कच्चा तेल की कीमत गिरने की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर गिर सकती है।

महाराष्ट्र और मेघालय में तेल की कीमत में बदलाव देखने को मिला है। पिछले दिनों तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की थी। मंगलवार को डबल यूटीआई क्रूड का भाव गिरकर 88.64 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड 93.75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया।

मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 प्रति लीटर, इसी तरह कोलकाता, नोएडा, लखनऊ, जयपुर, पटना, गुरुग्राम, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ में भी पेट्रोल डीजल की कीमतें 100 रुपए के स्तर पर बनी हुई है।

google news