पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़ी घोषणा, शिवराज सरकार ने इन जिलो में 4 नई नगर परिषद का किया गठन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी समय में होने वाले नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव से पहले एक और बड़ा फैसला लिया है। जिसमें मध्य प्रदेश के जिलों में 4 नई नगर परिषद गठित की गई है इसके साथ ही एक नगरपालिका की सीमा में भी बढ़ाई है। दरअसल आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में कई गांवों को इससे लाभ मिलेगा। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है।

google news

इन जिलों में हुआ 4 नई नगर परिषद का गठन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 4 नई नगर परिषद गठित करने को लेकर नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रदेश के कई जिलों में 4 नई नगर परिषद गठित हुई है। जिनमें अनुप जिले की नगर परिषद बरगवां अमलाई और सिंगरौली जिले में सरई और बरगवां वहीं सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद का गठन कर दिया है।

इन नगरपालिका की बढ़ाई गई सीमा

वहीं नगरीय विकास आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के इन जिलों में 4 नई नगर परिषद का गठन करने के साथ ही एक नगरपालिका की सीमा में भी बढ़ोतरी हुई है। जिसमें सागर जिले की नगर पालिका गढ़कोटा, ग्राम पंचायत मगरधा के नगरी क्षेत्र मगरदा एवं ग्राम मगरदा ग्राम पंचायत बसारी के ग्राम बसारी और ग्राम पंचायत बरखेड़ा गौतम के ग्राम हिनौता समेत कई शामिल है।

google news

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव होना है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है। हाल ही मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होना था, लेकिन ओबीसी आरक्षण की वजह से चुनाव निरस्त हो गए थे, लेकिन आगामी समय में नगरीय निकाय चुनाव भी होना है, हालांकि अभी तक इन को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा नहीं की है, लेकिन इसकी सुगबुगुहाट तेज होती नजर आ रही है।