मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब बनेंगे शिक्षक, बोले- शिक्षा विभाग से अनुमति मिली तो बच्चों को पढ़ाने जाऊंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिक्षा क्षेत्र में कई तरह के सुधार कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में सीएम राइस स्कूल भी खोले जा रहे हैं। इसी बीच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शिक्षक बनकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि महीने में 2 दिन स्कूल में पढ़ाने के लिए जाना चाहता हूं, इसके लिए शिक्षा विभाग इजाजत मांगता हूं।

google news

हर साल करेंगे शिक्षकों का सम्मान-सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर समय एक अलग अंदाज में नजर आते हैं। अब उन्होंने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि लोगों और समाज को स्कूल से जोड़ना होगा तभी सरकारी स्कूल और बेहतर स्थिति में आ जाएंगे। इसके साथ ही कुछ अच्छा करने वाले शिक्षकों को हर साल सम्मानित भी किया जाएगा। सीएम शिवराज का कहना है की ज्यादा कुछ नहीं करें लेकिन शिक्षकों को फूल माला और शॉल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया जाए।

शीला मरावी से सीएम ने किया ये सवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 2021 में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में शिक्षकों की पूरी टीम ने काफी कुछ अच्छा किया है। और बच्चों में समझ विकसित करने का एक अच्छा उदाहरण समाज के सामने प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही उन्होंने देवास जिले की शीला मरावी से संवाद किया और पूछा.. सर्वे के पहले आप की क्या भूमिका थी, उन्होंने बताया शिक्षकों का चयन किया, प्रश्नों की सॉफ्ट कॉपी बनाई।

कोविड-19 में स्कूल खोलने की काफी आलोचना हुई- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता एजुकेशन को क्वालिटी में लाना है और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना है। 2021 में कोविड-19 में स्कूल खोलने की काफी आलोचना हुई थी। कई लोग कह रहे थे कि बच्चों को खतरे में डाल रहे हैं, लेकिन इस तरह का फैसला हमने परिस्थितियों को देखते हुए लिया था। इसमें शिक्षकों से लेकर विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों और खासतौर पर बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।

google news