अजब MP की गजब कहानी: बत्ती गुल होते ही मंडप में बदल गई दुल्हन, रस्में पूरी होने के बाद हुआ खुलासा!

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह के दौरान अचानक से बिजली गुल हो जाने की वजह से दुल्हनें ही बदल गई है। जानकारी मिल रही है कि एक ही घर में 2 लड़कियों की शादी थी लेकिन शाम के समय अचानक बिजली गुल हो गई। इस दौरान अंधेरे में दुल्हनों की अदला-बदली हो गई।हालांकि इतना अच्छा हुआ कि ऐनवक्त पर लाइट आ गई जिससे शादी नहीं हो पाई है।

google news

अदला बदली में हुई शादी की ये रस्म

दरअसल मामला 8 मई रविवार मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के असलाना गांव का है, यहां रमेशलाल की दो बेटियों है निकिता और करिश्मा जिनकी शादी दंगवाड़ा गांव के भोला और गणेश से हुई है। हालांकि यह दोनों दूल्हे अलग-अलग परिवार से है । मामला रात करीब साढ़े 11 बजे का है जब माई माता की पूजन चल रही थी। उसी वक्त दुल्हनें बदल गई और अलग-अलग दूल्हे के हाथ पकड़ लिया और यह पूजन भी सम्पन्न हो गई इसके बाद लाइट जैसे ही आई देखकर सब हैरान रह गए। निकिता ने गणेश और करिश्मा ने भोला का हाथ पकड़ लिया था।

हालांकि यह रस्म पूरी होने के बाद लाइट आ इस तरह का माजरा देखकर सब हैरान रह गए। इसके बाद करीब सुबह 5 बजे फेरे हुए है। वहीं बदली हुई दुल्हनों को फिर से उनके दूल्हे के पास खड़ा किया और सात फेरे लिए गए।

वहीं इस मामले में परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव में आये दिन बिजली चली जाती है। जिसकी वजह से काफ़ी समस्याओं से जूझना पड़ा है। कई घंटे लाइट नही आती है। शादी वाले दिन भी शाम 7 बजे अचानक बिजली गुल हो गई । जिससे अंधेरे में इस तरह की गड़बड़ी हुई है। गनीमत रही कि समय पर लाइट आ गई जिससे दोनों की शादी होने से रुक गई। अगर समय पर बिजली नहीं आती तो दूसरे दूल्हे से शादी हो जाती ।

google news