शिवराज कैबिनेट बैठक में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अप्रैल से फिर शुरू होगी ये योजना, इन्हें ऐसे मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार तैयारी में जुट गई है। इसके साथ ही कई तरह की योजना चलाकर लोगों को लाभ देने में लगी है। वहीं दूसरी ओर उन लोगों को और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ कई योजनाएं धरातल पर लेकर आ रहे हैं। इसी बीच शनिवार यानी 26 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पंचमढ़ी में बड़ी कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई तरह की योजनाओं पर चिंतन चल रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अप्रैल महीने से तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है जिसका लाभ प्रदेशभर के बुजुर्गो को मिलने वाला है।

google news

अप्रैल से शुरू होगी कैबिनेट बैठक

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पंचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई बातों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी कैबिनेट बैठक हो रही है। वहीं इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में फिर से तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर दी है जो अप्रैल से शुरू होगी जिसमें बुजुर्गो को लाभ मिलेगा। शिवराज सरकार कुछ स्थलों को वायु मार्ग भेजने पर भी विचार कर रही है। वहीं इस संबंध में सभी संभावनाओं पर विचार कर अंतिम निर्देश दिए जायेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हो रही इस कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री विजय शाह, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल ,यशोधरा राजे, राजवर्धन सिंह समेत कई मंत्रियों ने अपने प्रमुख सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान फिर से तीर्थ दर्शन योजना फार्म करने की बात कही है। इस प्रेजेंटेशन के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मंत्री गोविंद राजपूत, सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर शामिल रहें। जिसमें मंत्री उसे ठाकुर ने इस योजना का प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने रखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगा दी है।

हवाई दर्शन यात्रा से जोड़ने पर मंथन

इस योजना को अप्रैल से शुरू किया जाएगा जिसमें दो तीन ट्रेनें भेजने का निर्णय लिया गया है। जिसमें काशीकारीडोर, संत रविदास और कबीर दास, गंगा स्नान स्थलों के दर्शन योजना शुरू हुई है। इसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री भी तीर्थ यात्रियों के साथ जाएंगे। वहीं तीर्थ स्थलों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही हवाई दर्शन यात्रा से भी जल्द जोड़े जाने पर विचार किया जा रहा है।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दर्शन यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि यहां योजना फिर से मध्य प्रदेश में शुरू की जा रही है। सभा में एक बुजुर्ग ने कहा कि शिवराज शासन की योजनाओं का लाभ तो मिल जाता है। बस इस उम्र में एक बार चार धाम की यात्रा का प्रबंध कर दो अनुरोध पर विचार किया गया और सरकार ने लोगों के लिए तीर्थ यात्रा शुरू कर दी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्रियों ने पंचवटी में आयोजित चिंतन बैठक से पहले पौधारोपण किया था। वहीं इस दौरान सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुलमोहर का पौधा लगाया है जो प्राकृतिक सौंदर्य नहीं बढ़ाएंगे। चिंतन बैठक के अनमोल स्मृतियों को संजोकर सदैव तरोताजा रखेंगे। निश्चित तौर पर इस चिंतन मंथन से अमृत निकलेगा। उसको जनता में बांटा जाएगा और मध्य प्रदेश का विकास होता रहेगा।