सीएनजी वाहन चालकों को लगा तगड़ा झटका, अब इस बात के लिए देने होंगे 6 रुपये अतिरिक्त, जानें डिटेल्स

देश में महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार आम जनता की जेब पर भार पड़ रहा है। एक तरफ पेट्रोल डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ ही सीएनजी गैस की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अगर हम मुंबई सिटी गैस डिसटीब्यूटर महानगर गैस लिमिटेड की बात करें तो इन्होंने एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से ऑटो रिक्शा और मैजिक चलाने वालों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करें तो कुछ समय से इस पर बनी हुई है।

google news

सीएनजी गैस पर हुई इतने रुपये की बढ़ोतरी

देश में लगातार सीएनजी की कीमत बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऑटो रिक्शा चालक के द्वारा भी किराए में बढ़ोतरी हो रही है ।लगातार सीएनजी की बढ़ती कीमत और किराए में हो रही बढ़ोतरी की वजह से आम जनता काफी परेशान है। एक तरफ खाने पीने की चीजें लगातार महंगी होती जा रही है, दूसरी तरफ अब घूमना फिरना भी महंगा हो गया है। देश के कई हिस्सों में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई है। इसके चलते जनता का बजट भी बिगड़ गया है। अगर मुंबई महानगर की बात करें तो यहां पर गैस लिमिटेड कंपनी ने सीएनजी की कीमत में 6 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है। लोगों को बढ़ी हुई दरों से अब सीएनजी खरीदना पड़ेगा और अतिरिक्त पैसे देना पड़ेंगे।

1 महीने में दूसरी बार हो गई बढ़ोतरी

दरअसल सीएनजी की बढ़ोतरी के साथ ही पीएनजी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। पीएनजी की बात करें तो तत्काल प्रभाव से आर-4 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी गई है। 1 महीने में कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी हो गई है। प्राकृतिक गैस की कीमत अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर बढ़ रही है जिसकी वजह से अब इसका असर महानगरों में देखने को मिल रहा है। पिछले कई हफ्तों की बात करें तो कीमतों में बढ़ोतरी ने आपूर्तिकर्ता और वितरकों को औद्योगिक आपूर्ति में कटौती करने के लिए मजबूर कर दिया। इस साल अप्रैल के बाद से कीमतों में छठवीं बार बढ़ोतरी की गई है।

इस जगह भी बढ़ी है सीएनजी की कीमत

एमजीएल की तरफ से एक बयान भी सामने आया है। जिसमें बताया गया कि गैस की लागत में उल्लेखनीय वृद्धि की वजह से हमने इन लागतो को कवर करने का फैसला किया है। इसलिए हमने सीएनजी के खुदरा मूल्य में ₹86 प्रति किलो और घरेलू पीएनजी के खुदरा मूल्य में 52.50 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है ।अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजधानी लखनऊ में सीएनजी के दाम बढ़े हैं। वहीं ग्रीन गैस लिमिटेड लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी की कीमतों में 5.3 प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लखनऊ की बात करें तो यहां पर 96.10 रुपए प्रति किलोग्राम और उन्नाव में 97.55 रुपए प्रति किलो है। सीएनजी के दाम पेट्रोल के बराबर पहुंच गए हैं।

google news