केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किसानों को दी गजब की सलाह, कहा-सरकार पर मत रहो निर्भर, 50-100 किसान मिलकर करों ये काम होगी बंपर कमाई

मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा कई बार ऐसे बयान दिए जाते हैं जिसकी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं ।इसी बीच अब उनके एक और बयान की काफी चर्चा हो रही है। इस बार उन्होंने किसानों को सरकार पर निर्भर नहीं रहने की सलाह दे दी है। दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर में एग्रोविजन फाउंडेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपने ही खेत से सब्जियां बेचने की कोशिश कैसे की। इसका भी उदाहरण पेश किया।

google news

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किसानों को दी ये सलाह

इस कार्यक्रम के दौरान शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों को सलाह दी और कहा कि वह कृषि उत्पादों के विपणन और निर्यात के लिए अपनी खुद की कंपनियां बनाएं इसके लिए सरकार पर किसी भी तरह से निर्भर ना रहे ।सरकार सब सहयोग कर सकती है जब किसी समस्या का समाधान नहीं कर पाएंगे सरकार निकाय करती और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण द्वारा अपने एग्रोविजन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

50-100 किसान मिलकर बना सकते है कंपनी

बीजेपी नेता ने आगे बताया कि 50 से 100 किसान एक साथ आकर अपनी उपज कंपनी बना सकते हैं ।अपने उत्पादन को खुले बाजार में आसानी से भेज सकें उन्होंने कहा कि ऐसे समूह अपना खुद का कोल्ड स्टोरेज भी बना सकते हैं। इसके लिए सरकार पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। सरकार तब सहयोग कर सकती है जब किसानों से किसी भी तरह का समाधान नहीं निकल पाता है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा मैंने एक किसान के रूप में अपनी उपज के लिए अपने दम पर एक बाजार पाया आपको भी अपनी उपज के लिए एक बाजार खुद तलाशना होगा। मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं। सरकार पर निर्भर ना रहे आप अपने स्वयं के सामाजिक आर्थिक जीवन के निर्माता नासिक के किसान विलास शिंदे का भी उन्होंने उदाहरण पेश किया। जिन्होंने बिना किसी सरकारी सब्सिडी अस्मिता के सैकड़ों करो रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया, जहां किसान अपने दम पर किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं वहां सरकार कदम उठा पाएगी।

google news