मध्यप्रदेश के बड़वानी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक चलेगा क्रूज, अब जलमार्ग के सहारे आदिवासी संस्कृति भी देख सकेंगे पर्यटक

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। वहीं अब राजघाट से गुजरात के स्टैचू आफ यूनिटी तक क्रूज की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर फरवरी से सर्वे का काम शुरू किया गया था वहीं जून 2022 तक यह काम पूरा हो जाएगा। राजघाट से गुजरात के स्टेचू ऑफ यूनिटी तक जलमार्ग बनाया जा रहा है जिस पर धार जिले के मेघनाथ घाट से शुरू करने की प्रक्रिया की जा रही है। बता दें कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा जो जल मार्ग से गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी तक जा सकते हैं।

google news

अब यात्री जल मार्ग का भी लेंगे आनंद

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश में हवाई सफर के साथ ही अब जलमार्ग शुरू करने की तैयारी में है ।ऐसे में अब धार जिले के मेघनाथ घाट से गुजरात के स्टैचू आफ यूनिटी तक कुरूद चलाया जाएगा। इस समय बड़वानी में गर्मी में नर्मदा सूख जाती है, लेकिन सरदार सरोवर बांध की वजह से यहां क्रुज के लिए पर्याप्त पानी है इसकी वजह से अब लोग जल मार्ग से भी सफर कर सकते हैं। इसके लिए सर्वे कार्य चल रहा है। 4 जून तक यह काम भी पूरा हो जाएगा ऐसे में लोगों को इसका काफी लाभ मिलने वाला है।

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात स्टैचू ऑफ यूनिटी तक जो जलमार्ग बनाया जा रहा है। उसका सफर 170 किलोमीटर का होगा इसमें एक बार में 24 लोग यात्रा कर सकेंगे ।वहीं 3 दिन और 2 रात का पैकेज रहेगा। इसके साथ ही इसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधा भी दी जाएगी। ऐसे में अब हवाई और सड़क सफर के बाद जल सफर यात्री कर सकते हैं।

जाने क्या मिलेगी सुविधा

बता दें कि क्रुज में सफर करने वाले यात्रियों को पर्यटन स्थल और बनवासी गांवों का भ्रमण कराया जाएगा। क्रुज 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। वहीं इसमें एंटरटेनमेंट हॉल, लंच डिनर की सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेगी।

google news