मां वैष्णो देवी की शरण में पहुंचें दिग्विजय सिंह, आगामी विधानसभा चुनाव और खरगोन हिंसा पर कहीं ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में सभी नेता और पदाधिकारी गण तैयारियों में जुटे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जहां बीते दिनों अपनी गलत पोस्ट को लेकर चर्चा में थे ।वही अब दिग्विजय सिंह जम्मू कश्मीर पहुंचे है, जहां उन्होंने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए ।इस दौरान कुछ तस्वीरें कटरा से चढ़ाई करते हुए सामने आई है। जिसमें दिग्विजय सिंह के साथ ही मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नगर विधायक विपिन वानखेड़े और भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव भी नजर आ रहे।

google news

खरगोन हिंसा पर बोले- दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह जम्मू कश्मीर के मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे हैं और माता के दर्शन कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने रामनवमी के मौके पर खरगोन में हुई हिंसा को लेकर बयान दिया। दिग्विजय सिंह का कहना है कि खरगोन में हिंसा पूरी तरीके से परिचित है।

देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने आप को साधु कहते हैं, लेकिन खुलेआम प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे है। इन लोगों पर तो किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा है।

दिग्विजय ने कही ये बड़ी बात

दिग्विजय सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप बैठे है जिसे कहा जाता है कि सब कुछ निश्चित तौर पर प्रायोजित है। बीजेपी के संपर्क में कुछ ऐसे लोग हैं जो पूरी तरह से उनका साथ देते हैं। वहीं उनके खिलाफ हुए मामले पर कहा कि अगर मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं तो कर लीजिए।

google news

मां वैष्णो ​देवी से लिए आशीर्वाद

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह 18 अप्रैल यानी सोमवार को जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए और आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आशीर्वाद लिया। बता दें कि सभी पार्टियों के द्वारा आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है। बीते दिनों भी कांग्रेस ने हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान की भक्ति में लीन होकर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ का आयोजन करवाया था। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में गदा यात्रा निकला निकाली थी।