Driving License बनवाने वालों की बल्ले बल्ले, अब इन नियमों में किया बदलाव, जान लें नहीं होना पड़ेगा परेशान

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में कुछ बदलाव कर दिया गया है। जिससे कि अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि इसके लिए अब ऐसी प्रक्रिया शुरू की गई है जिसकी वजह से उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रोसेस कई तरह की होती है जिसमें दो से तीन बार आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

google news

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है अब जो लोग लाइसेंस बनवाते हैं उन्हें आरटीओ में टेस्ट देने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस टेस्ट को पास करने के बाद स्कूल की तरफ से एक सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। इसके आधार पर इनका लाइसेंस बनाया जाएगा।

परिवहन मंत्रालय ने जारी किए यह दिशा निर्देश

परिवहन मंत्रालय की तरफ से कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत ड्राइविंग स्कूल की ट्रेनर कब पास न्यूनतम 5 साल कार ड्राइविंग अनुभव हो वहीं 12वीं पास होने के साथ-साथ ट्रैफिक नियम उसे अच्छी परिचित होना चाहिए। इसके साथ ही ट्रेनिंग स्कूल के पास दो पहिया की पहिया और हल्के मोटर वाहनों के प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम 1 एकड़ जमीन होने चाहिए। इसके अलावा बस व अन्य गाड़ी वाहनों के लिए 2 एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा शिक्षण पाठ्यक्रम भी निर्धारित कर दिए गए हैं। हल्के मोटर वाहन सीखने की अवधि 4 सप्ताह की होगी। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों जरूरी है।

अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। इस तरह से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले इन दिशानिर्देशों का ध्यान जरूर रखना होगा। अभी तक देखा जाता है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर काट काट के लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

google news