मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले, अब 3 साल तक मिलेगी 5 रुपए यूनिट बिजली, जानिए कैसे उठाए लाभ

मध्य प्रदेश में इस समय महंगे होते बिजली बिल की वजह से आम जनता काफी परेशान हैं, लेकिन अब इन्हें राहत देने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। ऐसे में आर्थिक राजधानी इंदौर जोकि स्टार्टअप का हब कहा जाता है इसमें अब एक नई सुविधा मिलने वाली है। दरअसल स्टार्टअप स्थापित करने वाले उद्यमियों को अब सरकार बिजली बिल में भारी छूट देगी। इन उद्यमियों को 3 साल के लिए बिजली बिल में 5 रुपये प्रति यूनिट दी जाएगी ।इसके साथ ही स्टार्टअप इकाइयों को विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ ही विद्युत शुल्क में छूट शामिल है।

google news

पहले उद्यमियों देना पड़ता था इतना बिल

बता दें कि सरकार की तरफ से स्टार्टअप स्थापित करने वाले उद्यमियों को बिजली बिल में सरकार की तरफ से भारी छूट दी जा रही है। जिसमें मध्य प्रदेश के 2087 स्टार्टअप और इंदौर शहर के 1800 स्टार्टअप को काफी फायदा मिलेगा ।वर्तमान में देखा जाता है कि उद्योगपतियों को आमतौर पर 10 रुपये से अधिक प्रति यूनिट बिजली बिल देना पड़ता था, लेकिन अब 3 साल तक इन उद्यमियों को 5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल देना पड़ेगा।

उद्यमियों को मिलेगी इन चीजों में भारी छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना 2020 साह प्रक्रिया नीति लागू कर दी गई है। इसके तहत गैर वित्तीय सुविधा इनक्यूबेटर को वित्तीय सुविधा सहायता और सुविधाएं देने का प्रावधान भी है ।इसके साथ ही जलकर वाणिज्यिक आदि में भारी छूट मिलेगी। इसके अलावा बिजली वितरण कंपनी से विद्युत संयोजक प्राप्त करने की छूट भी दी जाएगी।

3 साल तक मिलेगा उद्यमियों को लाभ

वहीं इन उद्योगपतियों को कमर्शियल बिजली की आपूर्ति 3 साल तक 5 रुपये प्रति यूनिट दी जाएगी। वहीं प्रोडक्ट बेस्ड स्टार्टअप्स को अधिकतम 25 कर्मचारियों के लिए 3 साल तक हर महीने 5000 रुपये वेतन और 3 साल तक प्रति कर्मचारी को 13000 ट्रेनिंग के लिए और 50 फ़ीसदी राशि किराए के लिए सहायता दी जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली कंपनी की तरफ से राहत मिल रही है।

google news