किसानों की होगी बल्ले बल्ले, सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी प्याज की कीमतें, सरकार ने बनाया ये प्लान

एक तरफ महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अब जल्दी ही प्याज की कीमतें भी आसमान छूने लगेगी। इसको लेकर सरकार की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि अगस्त से दिसंबर के बीच प्याज की कीमत बढ़ना शुरू हो जाएगी ।सरकार ने रेट अप्रत्याशित तरीके से ना पड़े इसके लिए प्याज को लेकर पूरा प्लान भी बना लिया है। प्याज की खरीदारी और स्टाफ बढ़ाना पहले से ही चालू कर दिया है। दरअसल 2022—23 में सरकार ने स्टॉक बनाने के लिए किसानों से 2.5 लाख टन प्याज की खरीदी की है और प्याज की खुदरा कीमतें बढ़ने पर बाजार में दखल देगी।

google news

सरकार ने कर लिया प्याज का स्टॉक

सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021—22 में प्याज का उत्पादन तीन करोड़ 1700000 टन होने का अनुमान जताया जा रहा है। 1 साल पहले यह 2 करोड़ 66.400000 टन खाद एवं भोक्ता मामले मंत्रालय ने कहा केंद्र ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वर्ष 2022—23 में बफर स्टॉक के लिए 2.50 लाख टन प्याज की खरीदी की है।

आगामी समय में बढ़ेंगे प्याज के दाम

अभी देखा जाता है प्याज की कीमत थोक बाजार में सिर्फ 5 रुपये के 6 रुपये के करीब ही बिक रही है। ऐसे में खेलची बाजार में प्याज सिर्फ 10 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है ।इसकी वजह से किसान काफी परेशान है, लेकिन आगामी समय में प्याज के भाव बढ़ जाएंगे। वर्तमान में रवि फसल प्याज की खरीद भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ द्वारा महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश, गुजरात व अन्य राज्यों से प्याज उत्पादक राज्यों में किसानों के किसान उत्पादन संगठन के माध्यम से की गई है। मंत्रालय ने कहा कि बिक्री के माध्यम से स्टार्ट को लक्षित खुले बाजार में जारी किया जाएगा।

अगस्त-दिसंबर में बढ़ेंगे प्याज के दाम

जानकारी मिली है अगस्त से दिसंबर के बीच प्याज के भाव सातवें आसमान को छू सकते हैं, क्योंकि इस समय में शादियों का सीजन भी होता है तो ऐसे में डिमांड लगातार बनी रहती है। सप्लाई कम हो जाती है। लिहाजा प्याज के भाव भी बढ़ जाएंगे। कुछ दिनों पहले कम भाव मिलने की वजह से किसान काफी परेशान थे, लेकिन अभी भी कई जगह किसानों ने प्याज का स्टॉक जमा कर रखा है। ऐसे में जैसे ही प्याज के भाव बढ़ते हैं वैसे ही किसान अपने प्याज निकालना शुरू कर देंगे ।पिछले साल की तुलना में इस बार प्याज अच्छा खासा उत्पादन हुआ है।

google news