इंदौर में खाने के शौकीनों की आई मौज! रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ, अब कोच में बैठकर ले जायके का मजा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रहने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल ट्रेन में सफर करने के साथ अब भोजन का आनंद लेना है तो उन्हें इंदौर के लाल बाग पैलेस के पीछे बने अर्बन हाट बाजार परिसर में जाना होगा । अगर खाने का शौक रखते हैं तो उन्हें ट्रेन के कोच को रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है और इसका नाम रेल कोच रेस्टोरेंट रखा गया है। इसमें अब ट्रेन जैसा अनुभव करने के साथ ही खाने का आनंद भी उठा सकेंगे।

google news

4 साल बाद मिली रेस्टोरेंट की सौगात

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लीज पर दिए गए इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन शनिवार को कर दिया गया है। 4 साल पहले शहर वालों को जिस रेस्टोरेंट का इंतजार था अब उनके लिए शुरू भी हो गया है। इस रेस्टोरेंट में शौकीन खान पान का आनंद कोच के अंदर बैठकर ही ले सकेंगे। कोच के दोनों तरफ रेलवे स्टेशन जैसे सजावट की गई है, ताकि यात्री रेलवे स्टेशन का अनुभव कर सके।

सांसद शंकर लालवानी ने किया शुभारंभ

शनिवार को रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन सांसद शंकर लालवानी के द्वारा किया गया है। स्वाद के शौकीन खान पान का आनंद कोच के अंदर ले सकते हैं। इसके अलावा कोच के दोनों तरफ रेलवे स्टेशन जैसी सजावट की गई है। लोग रेलवे स्टेशन का अनुभव कर सकेंगे। पर्यटन विभाग ने रेल कोच रेस्टोरेंट्स शुरू करने के लिए कोटि एवं ग्रामोद्योग विभाग से 2015 में 21000 स्क्वायर फीट जमीन लीज पर ली थी।

ढाई करोड़ के खर्च में बनकर हुआ तैयार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2016 में इस रेल कोच को लेकर आए थे। इस रेस्टोरेंट के निर्माण के लिए विभाग ने करीब ढाई करोड रुपए भी खर्च कर दिए हैं। 2020 में इस रेस्टोरेंट का टेंडर भी स्वीकृत हुआ था। 2021 में रेस्टोरेंट रिलीज पर लिया गया था। वही महामारी के चलते पजेशन अक्टूबर में दिया गया था। इसके बाद से इसका काम चल रहा था। आखिरकार अब लोगों के लिए इसे खोल दिया गया है। यहां पर लोग गुजराती और कई खानों का स्वाद चख सकते हैं।

google news