आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत, अब नहीं बढ़ेगी सोयाबीन, मूंगफली तेल की कीमत, मोदी सरकार लाई नया प्लान

देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से आम व्यक्ति काफी परेशान है। एक तरफ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं वहीं तेल के भाव भी बढ़ गए हैं जिसकी वजह से आम व्यक्तियों के रसोई का जायका खराब हो गया है । रिपोर्ट की माने तो कच्चे खाद तेल के आयात पर लगने वाले शुल्क में जल्द ही मोदी सरकार कटौती कर सकती है अभी हाल ही में देखे तो 1 लीटर तेल की कीमत 200 के करीब पहुंचने वाली है ऐसे में आम व्यक्ति की जेब पर भारी भार पड़ रहा है।

google news

इस योजना पर काम कर रही सरकार

देश में बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए अब मोदी सरकार जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट की माने तो सरकार के द्वारा तेल के आयात पर लगने वाले दो अन्य उपकरण में कटौती की जा सकती है। इसके साथ ही वर्तमान शुल्क कटौती को सितंबर से आगे भी बढ़ा सकती है। वर्तमान की बात करें तो कच्चे का तेल के आयात पर 5.5 प्रतिशत शुल्क लगता है पहले 8 पॉइंट 5 प्रतिशत लगता था।

फरवरी में तेल का आयात घटकर 5.5 प्रतिशत हो गया

बता दें कि फरवरी 2022 में मोदी सरकार ने एआईडीसी को 7.5 प्रतिशत से कम कर 5 फ़ीसदी कर दिया था। जिसके बाद का तेल का आयात घटकर 5.5 प्रतिशत हो गया था। वहीं इस मामले को लेकर जब सीबीडीटी कस्टम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से तेल पर कटौती आगे भी जारी रह सकती है। तेल का उत्पादन की समस्या भारत स्तर पर ही नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर है इसलिए लगातार बढ़ने वाली तेल की कीमत को कम करने को लेकर सरकार विकल्प का चयन करने में लगी है।

दरअसल इस समय पेट्रोल डीजल के साथ ही खाने वाले तेल के दाम काफी बढ़ गए हैं। जिसकी वजह से आम व्यक्ति को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार खाद तेल की कीमत को कम करने पर विचार कर रही है जिससे आने वाले समय में खाद तेल की कीमत कम हो सकती है और आम व्यक्ति को इससे राहत मिल सकती है।

google news