मध्यप्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी त्यौहारों के बाद बाजार में हलचल, जानिए सोना-चांदी के दाम कितना बदले

Gold silver Price : अगर त्योहारों के मौके पर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। कल के मुकाबले आज सोना सस्ता हो गया है ।बैंक बाजार डॉटकॉम की माने तो 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4713 रुपए है, जबकि कल इसकी कीमत 4723 रुपए थी। यानी कि दामों में 10 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इसी तरह अन्य केरट्स में भी गिरावट आई है।

google news

सोने की कीमत में इतनी गिरावट

त्योहारों के मौके पर लोग सोना चांदी अधिक मात्रा में खरीदते हैं। अगर आप भी कोई सोना चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। भोपाल और इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने की कीमत में हल्की-फुल्की गिरावट देखने को मिली है। 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत से 30704 रुपए हैं। जबकि कल इसकी कीमत 37784 रुपए थी। यानी दामों में 80 रुपए की गिरावट आई है। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4949 रुपए है, जबकि कल 4959 रुपए थी। दामों में 10 रुपए की कमी आई है। इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 39592 हैं। जबकि कल कीमत 39672 रुपए थी। यानी 80 रुपए की कमी हुई है।

चांदी की कीमत में भी गिरावट

इसी तरह अगर चांदी के दामों की बात करें तो मामूली उछाल देखने को मिला है । आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 61.5 रुपए है, जबकि कल 61 रुपए थी। यानी कि दाम में 0.5 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 1 किलो चांदी की कीमत की बात करें तो 61500 रुपए है, जबकि कल 61000 रुपए थी। यानी कि दामों में 500 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

22 और 24 कैरेट सोने के अंतर में अगर बात करें तो 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है, जबकि 22 कैरेट सोना 91 प्रतिशत पाया जाता है। 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातु जैसे— चांदी, जींक, तांबा, मिलाकर जेवर बनाए जाते हैं, जबकि 24 कैरेट सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं। इसी वजह से प्रत्येक दुकानों में 22 कैरेट का सोना ही मिलता है।

google news