10वीं-12वीं के फेल विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, रुक जाना नहीं योजना के तहत इस तारीख तक करें आवेदन, जानें कब होगी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल 12वीं और 10वीं में फेल हुए विद्यार्थी ‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत फिर से परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को 15 मई तक परीक्षा फॉर्म भरने होंगे और परीक्षा 4 जून से आयोजित होगी। शिवराज सरकार की रुक जाना नहीं योजना के तहत विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देने का मौका मिल रहा है। ऐसे में अब विद्यार्थियों को 15 जून तक परीक्षा फॉर्म भरना जरूरी है। बता दें कि 29 अप्रैल को ही 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए गए थे जिसमें 4 लाख 75000 विद्यार्थी फेल हुए थे।

google news

इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा 2 साल बाद परीक्षा आयोजित करवाई गई है। इसमें 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें करीब 4 लाख 75000 विद्यार्थी फेल हो गए थे। वहीं विद्यार्थियों की परीक्षा फिर से ली जाएगी इसके लिए मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की रुक जाना नहीं योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। जिसमें 15 मई तक आवेदन करना होगा। 10वीं और 12वीं के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं 20 जून से विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी ।जिसमें 12वीं की परीक्षा 7 जून से शुरू होकर 27 जून को खत्म होगी। वहीं दसवीं की परीक्षा 4 जून से शुरू होकर 17 जून को समाप्त होगी।

इस बार 12वीं का रिजल्ट 72.72% जबकि दसवीं का रिजल्ट 59.15 4% रहा है जो पिछले साल के मुकाबले सबसे खराब रिजल्ट है। अगर 2021 की बात करें तो 100% वहीं 2020 में पासिंग परसेंट 62.8 4% था। ऐसे में इस बार का रिजल्ट बहुत ही निराशाजनक रहा है, लेकिन जिन विद्यार्थियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वहां 15 मई तक करवा ले क्योंकि इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।

जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

अगर आपको भी दसवीं और बारहवीं का रुक जाना नहीं योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना है तो इसके पहले एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर रुक जाना नहीं योजना के रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। यहां एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी बनने के बाद शाम के साथ सभी मांगी गई है। डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा इसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप आसानी से परीक्षा दे पाएंगे।

google news