मध्यप्रदेश के इस जिले में एक्सशन में CMHO, एक साथ कई अस्पतालों के पंजीयन कर दिए निरस्त, जानिए वजह

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा इस समय एक्शन में है। शनिवार को सीएमएचओ ने एक साथ 16 प्राइवेट अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों के संचालन को भी बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। बताया जा रहा है कि इन अस्पतालों के पंजीयन का नवीनीकरण कराने के आदेश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी इन्होंने पंजीयन नहीं करवाया था उसके बाद सीएमएचओ ने इतना बड़ा सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है।

google news

दरअसल ग्वालियर जिले में संचालित हो रहे थे जिनमें 15 अस्पताल ऐसे थे जिनकी पंजीयन कराने की तारीख निकल गई थी, लेकिन इसके बावजूद इन अस्पतालों ने पंजीयन का नवीनीकरण नहीं करवाया था। वहीं कुछ दिनों पहले सीएमएचओ के द्वारा निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां भी पाई गई थी। इसके लिए उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा था लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया था।

इन अस्पतालों में मिली थी कई खामिया

शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय से जानकारी मिली थी कि 15 अस्पताल ऐसे हैं जो बिना पंजीयन के संचालित हो रहे थे। अस्पतालों को 29 मार्च तक पंजीयन का नवीनीकरण कराने क्या आदेश दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद इन्होंने पंजीयन नहीं करवाया और बिना पंजियन नवीनिकरण के अस्पताल का संचालन कर रहे थे। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने इन अस्पतालों का सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से का पंजीयन निरस्त करने के साथ ही इनके संचालन पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें दर्शन सिंह मार्ग, बैंक कॉलोनी भागीरथ रेजिडेंसी के साथ ही एसके मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने का फंक्शन निरस्त कर दिया है।

​सीएमएचओ ने दी अब ये हिदायत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएमएचओ कार्यालय की एक टीम के द्वारा 2 मार्च को अस्पतालों का निरीक्षण किया गया था जिसमें कई तरह की खामियां और अनियमितताएं पाई गई थी। इसके बाद इन अस्पतालों को नोटिस भी दिया गया था। अस्पतालों में समय सीमा में कोई जवाब नहीं दिया तो इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजीयन निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही सीएमएचओं ने हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी अस्पताल बिना वैध पंजीयन के संचालन करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

google news