खुशखबरीः मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अक्टूबर में होगी 18 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानिए प्रोसेस

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। अगले महीने यानी अक्टूबर में 18000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग में इन पदों की भर्ती होना है, जिसके तहत तैयारी भी शुरू कर ली गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में एक लाख भर्तियां करने को लेकर फैसला किया था इसके बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती निकाली गई है।

google news

इतने पदों की अगले महीनें होगी भर्ती

मध्यप्रदेश में कई शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठे हुए थे ।ऐसे युवाओं के लिए अब जल्दी ही शिक्षा विभाग के द्वारा वैकेंसी निकाली जा रही है ।अगले महीने अक्टूबर में 18557 पदों पर प्राइमरी शिक्षकों की वैकेंसी निकाली जाएगी। प्रक्रिया अक्टूबर के आखिरी में शुरू होगी इन 18000 पदों में स्कूल शिक्षा विभाग में 7429 और जनजाति कार्य विभाग के और स्कूलों में 11098 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाना है।

2018 स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम के तहत होगी भर्ती

स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम 2018 में अनारक्षित वर्ग के कमजोर वर्ग के लिए प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तर एंड अंक 60 प्रशित से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिए गए हैं। जनजाति कार्य विभाग द्वारा संशोधन की कार्यवाही प्रचलन में लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा का कहना है कि संशोधन के हिसाब से ही परीक्षा परिणाम तैयार कर भर्ती की जाएगी। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से इसे शुरू किया जाना है।

प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 और जनजाति कार्य विभाग के 11098 इस प्रकार 18557 पदों पर एक साथ भर्ती की जाएगी ।इससे शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे। युवाओं को काफी लाभ मिलेगा बता दे शिक्षक भर्ती का इंतजार कई दिनों से युवा कर रहे थे। ऐसे में अब अगले 1 साल में एक लाख भर्ती करने का लक्ष्य शिवराज सरकार ने रखा है।

google news