आम जनता को मिली महंगाई से बड़ी राहत, तेल के बाद अब दालों के दाम 200 रुपये गिरे

मध्यप्रदेश में इस समय किसानों से एमएसपी पर मूंग की खरीदी की जा रही है। इस बार किसानों को एमएसपी पर अच्छा भाव मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से समर्थन मूल्य पर मूंग में 480 रुपये की भारी बढ़ोतरी की थी। जिससे समर्थन मूल्य पर मूंग 7755 रुपए में खरीदा जा रहा है, लेकिन मंडियों में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने और किसानों की मूंग खरीदी में देरी होने की वजह से मूंग की कीमत में मंदी की स्थिति बन गई है।

google news

मूंग मोगर में 200 रुपये की गिरावट

अगर आर्थिक राजधानी इंदौर की मंडी की बात करें तो यहां पर समर्थन मूल्य में मूंग 1600 रुपये प्रति क्विंटल निचले स्तर पर पहुंच गया है। बेस्ट क्वालिटी का मूंग 6000 रुपये से 6150 रुपये प्रति क्विंटल बोली लगाई गई। गर्मी के मूंग की खरीदी में देरी होने से किसानों की बिकवाली बढ़ गई है। सरकार ने 2.15 टन मूंग खरीदी का लक्ष्य रखा है। हालांकि अभी तक किसानों का रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हुआ है।

पंजाब सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी महीने भर पहले शुरू कर दी। जबकि पंजाब मूंग का बड़ा उत्पादक प्रदेश नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मूंग बोए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक यहां पर मूंग खरीदी शुरू नहीं हुई है। मूंग दाल में भी उपभोक्ता पूछ परख का भाव रहने से भाव में जोरदार गिरावट रही है। मूंग दाल और मूंग मोगर में 200 रुपये की गिरावट आई है।

चना दाल और मसूर दाल के गिरे भाव

वही चना दाल में 100 रुपये मसूर दाल में 50 रुपये की गिरावट देखी गई है। मशहूर 6750 प्रति क्विंटल बोली लगाई गई। उड़द दाल और चने में कामकाज सामान्य रहा। भाव में कोई परिवर्तन नहीं रहा। सूत्रों की माने तो नाफेड ने घोषणा की है कि अब सप्ताह में केवल 3 दिन ही ऑनलाइन नीलामी करेगा। अगर दलहन की बात करें तो चना कांटा 4650 नया विशाल 4500 से 4550 मसूर 6750 तुवर महाराष्ट्र सफेद 6200 से 6400 नई उड़द 6200 से 6550 हल्की 6500 से 4500 का भाव रहा है।

google news

इसी तरह दालों की बात करें तो चना दाल 5750 से 5850 मीडियम 5950 से 6050 इसी तरह मीडियम बेस्ट और नई दाल के भाव भी इसमें दिए गए हैं। इसी तरह अगर इंदौर में चावल की बात करें तो बासमती 10000 से 12000 फीवर 8500 से 9000 बासमती दो बार पुनिया 7500 से 8000 का भाव रहा है।