मध्य भारत से दक्षिण भारत का सफर होगा कुछ घंटों में पूरा, इंदौर-हैदराबाद के बीच बनेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

Indore to Hyderabad Expressway: मध्य प्रदेश से दक्षिण भारत के राज्यों की दूरी अब कम समय में पूरी होगी। मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर से हैदराबाद के बीच एक्सप्रेस वे तैयार किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में इस एक्सप्रेस वे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मध्य प्रदेश राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनने से सबसे अधिक फायदा होगा।

google news
525 km expressway Indore to Hyderabad

केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को दक्षिण भारत के राज्यों से सीधे जोड़ने के लिए इंदौर एक्सप्रेस वे बना रही है जो हैदराबाद शहर से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 713 किलोमीटर होगी जो खंडवा के रास्ते होते हुए महाराष्ट्र के अदलाबाद से होते हुए हैदराबाद तक होगा। अभी यह एक्सप्रेसवे इंदौर से अदलाबाद तक तैयार हो रहा है जिसका कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसकी लम्बाई 525 किलोमीटर है जिसे हैदराबाद तक बढ़ाया जायेगा।

नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 1386 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे से मध्य प्रदेश का दक्षिण राज्यों जिनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक प्रमुख है दूरी आसान हो जाएगी। इस एक्सप्रेस वे का सबसे बड़ा फायदा औद्योगिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।