मध्य प्रदेश में गर्मी की तीखी मार, गर्म हवाओं से बढ़ी तपिश पारा सीजन में पहली बार 44 के पास, इन जिलों में लू की चेतावनी
मध्यप्रदेश में 2022 में कड़ाके की ठंड पड़ी थी उसी तरह अब गर्मी भी तीखें तेवर दिखा रही है। मध्यप्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और गर्मी अभी से ही जून जैसी गर्मी का सितम ढा रही है। लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से लोग अपने घर से निकलने में परेशान हो रहे हैं। वहीं कुछ दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है जिनमें राजधानी भोपाल, सागर समेत कई जिले हैं जिनमें लू चलने की संभावना जताई जा रही है इसके साथ ही लोगों से लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की बात कही है।
इन जिलों में लू का अलर्ट जारी
दरअसल इस बार मध्यप्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड देखने को मिली थी, लेकिन अब गर्मी भी सितम दिखा रही है। मई माह से शुरू हुई गर्मी अप्रैल आते आते तेज हो गई है। कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में लू का असर देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, रतलाम, ग्वालियर, राजगढ़, धार, सागर, चंबल, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, संस्कारधानी जबलपुर, राजधानी भोपाल, गुना और दतिया जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है लोगों से लू से बचने के लिए सावधानी बरतने की बात कही है।
गर्म हवाओं से बढ़ी लोगों की परेशानी
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, संस्कारधानी जबलपुर और ग्वालियर समेत कई जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 7 अप्रैल तक इसी तरह गर्मी सितम ढहाती रहेगी। वहीं गर्म हवा की वजह से लोगों को काफी परेशानियों से गुजारना पड़ेगा। हालांकि 3 दिनों के बाद लोगों को थोड़ी उम्मीद मिलने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी तो अप्रैल माह की शुरुआत है और इसके अंतिम दिन तक पारा 44 डिग्री के पार जा सकता है।
3 दिन बाद राहत मिलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश में कहीं भी कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। वहीं गुजरात राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदलता जा रहा है। वहीं प्रदेश में गर्मी सितम ढा रही है उसके साथ ही नौगांव और खरगोन में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है यहां 42 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है, लेकिन मध्यप्रदेश में 21 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो समुद्र की सतह गर्म होने के कारण गर्मी सितम ढा रही है। वहीं 3 दिनों बाद रात और दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।