मध्यप्रदेश में आभूषण खरीदने वालों की बल्ले बल्ले, इंदौर समेत इन जिलों ​में सोना और चांदी में भारी गिरावट

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 दिन पहले के मुकाबले 3% गिरकर 1820 डालर के करीब कारोबार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी की वजह से इंदौर के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में नरमी देखी गई है। मंगलवार को सोने के दाम में 170 रुपये की नरमी जबकि चांदी की कीमत में 500 रुपये की नरमी देखने को मिली हैं ।इस समय लगातार सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

google news

इंदौर में सोना चांदी में गिरावट

अगर इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो अलग-अलग क्वालिटी के सोने की कीमत दी गई है। जिसमें सोना कैडबरी रवा नगद 52030, सोना आरजीपीएस 52030, 22 कैरेट 91.60 45678 10 ग्राम रही है। सोमवार को सोना 52400 पर बंद हुआ था। चांदी चोरसा 61600 चांदी, कच्ची 61700 रुपये प्रति किलो रही है।

उज्जैन-रतलाम में सोना चांदी के भाव

अगर उज्जैन में सोने चांदी की बात करें तो यहां पर सोना स्टैंडर्ड 52150 रुपए का 10 ग्राम, सोना रवा 52050 का 10 ग्राम, चांदी 61800, चांदी टंच 1700, सिक्का 800 रुपये प्रति नग रही है। इसी तरह रतलाम के सर्राफा बाजार में सोने चांदी की बात करें तो यहां पर चांदी चोरसा 61800, सोना स्टैंडर्ड 52 हजार 100 रुपये 10 ग्राम रही है।

इसी तरह कई जगह सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस समय शादियों का सीजन खत्म होने को है ऐसे में अब सोने-चांदी में गिरावट देखी जा रही है।

google news