इंदौर में सनकी आशिक ने एक तरफा प्यार में ली 7 लोगों की जान, आरोपी ने ऐसे रचा पूरा षड्यंत्र

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुए भीषण अग्निकांड का खुलासा हो गया है। दरअसल स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुई आगजनी की घटना में 7 लोगों ने जान गवाई इसमें एक सनकी आशिक ने एक तरफा प्रेम और पैसों के विवाद के चलते इस भीषण अग्निकांड की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने शनिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित झांसी का रहने वाला है और उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

google news

इस लिए सरफिरे आशिक ने उठाया कदम

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि झांसी के रहने वाले एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया जिससे नाराज होकर उसने इस भीषण अग्निकांड की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले में और भी जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं इस मामले में अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कई घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

जानिए क्यों हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। आए दिन बदमाश किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह अब एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्रेम और पैसों को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है जिसे आप सोच भी नहीं सकते और इस घटना में 7 लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले का उनका कहना है कि 6 महीने इसी बिल्डिंग में और चित्र लेकिन उनका पैसे का विवाद चल रहा था जिसकी वजह से वहां घर से निकल गया था। वहीं आगजनी की घटना में घायल युवती की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस ने खंगाले 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज

दरअसल इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इस में आरोपी स्कूटी में आग लगाते हुए नजर आ रहा था। वहीं युवक अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर भी आया था जिससे उसने इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश करने में जुटी है और हत्या की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने आरोपी को जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

google news