मध्यप्रदेश में सांची ने दिया आमजनता को बड़ा झटका, इंदौर भोपाल समेत इन जिलों में दूध में बढ़ गए इतने रुपए

मध्यप्रदेश में एक बार फिर आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। दरअसल अमूल दूध के बाद अब सांची ने भी दूध की कीमत में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इसका असर अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और राजधानी भोपाल के साथ ही संस्कारधानी जबलपुर में पड़ेगाए जबकि ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड अंचल में बढ़े हुए दाम 20 अगस्त से लागू हो गए है। सबसे अधिक खबर सांची दूध की होती है। ऐसे में आम जनता की जेब पर अधिक असर पड़ने वाला है।

google news

सांची दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी

बता दें कि अमूल मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी के बाद 20 अगस्त बढ़ाने के आदेश भी जारी कर दिया। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ ने दाम में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में आप लोगों को दूध खरीदना और महंगा पड़ेगा पहले अमूल दूध की तरफ से आम जनता को बड़े हुए रेट झटका दिया गया था, लेकिन अब सांची की तरफ से भी रेट बढ़ा दिए गए हैं। जिसकी वजह से आम जनता की जेब पर बड़ा असर पड़ने वाला है।

जानिए सांची दूध की नई कीमतें

बता दें कि सांची के दूध की बढ़ी कीमत के बाद अब आम जनता को प्रति लीटर पर 2 रुपए अधिक देना पड़ेंगे। सांची का फुल क्रीम दूध अभी 29 रुपए में आधा लीटर मिलता थाए लेकिन अब 30 रुपए में मिलेगा । वही 1 लीटर का पैकेट 57 रुपए प्रति लीटर में मिलता था, लेकिन अब इसमें 59 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पैसा देना पड़ेगा। दूध शक्ति का आधा लीटर का पैकेट जहां 27 रुपए के बजाय अब 28 रुपए में मिलेगा।

टोंड मिल्क का आधा लीटर का पैकेट 24 की बजाय अब 25 रुपए में खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा चाय स्पेशल का 1 लीटर का पैकेट जो अभी 47 रुपए का था। वहां अब 49 रुपए में मिलेगा ।इसी तरह चाह मिल्क का पैकेट भी 52 रुपए के बजाय अब 54 रुपए में मिलेगा ।इसी तरह कई क्वालिटी के दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

google news

इंदौर और भोपाल की बात करें तो यहां पैकेट वाले दूध सबसे अधिक खपत होती है। हर दिन इंदौर और भोपाल में 600000 लीटर के आसपास दूध बिकता है। ऐसे में अगर दूध के दाम बढ़ने से लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। सांची दूध की कीमत बढ़ने के बाद आम देरी विक्रेताओं ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।