सांची ने फिर दिया आमजनता को तगड़ा झटका, जीएसटी बढ़ने के बाद इन प्रोडक्ट्स पर की भारी बढ़ोतरी

मध्यप्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर सांची ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। दरअसल दही, मट्ठा व लस्सी की कीमतों में 2 से 4 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। सांची ने यह फैसला तब लिया है जब सरकार की तरफ से इन प्रोडक्ट पर 5% तक जीएसटी बढ़ा दिया है। इससे पहले साची ने 13 मई को दुग्ध उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी ।ऐसे में सांची घी की कीमतों में प्रति लीटर 160 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। यानी कि अब इन प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आम जनता को अधिक पैसे देना पड़ेंगे।

google news

जानें किस प्रोड्क्ट की कितनी बढ़ी कीमत

बता दें कि 21 जुलाई को 1 लीटर सांची घी की कीमत 630 रुपये हो गई है। सांची की तरफ से 8 महीने में बारी बारी से प्रोडक्ट में बढ़ोतरी की जा रही है। पहले 470 रुपये में 1 लीटर घी मिलता था, लेकिन अब उन्हें अधिक रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा आधा लीटर का दही खरीदना है तो 52 रुपये, 200 मिलीग्राम की पैकिंग वाला सादा दही 26 रुपये, आधा लीटर वाला सादा मट्ठा 16 रुपये, पाली पैकिंग वाला दही 32 रुपये और 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी के लिए 26 रुपये देना पड़ेंगे। यानी कि इन प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है ।जीएसटी लागू नहीं होने तक इन प्रोडक्ट की कीमत 50,25,30,15 और 25 रुपये थी।

इन जिलो में देना होंगे 2 से 4 रुपये

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने अपने प्रोडक्ट में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, सागर, ग्वालियर सभी जगह इनके दाम बढ़ गए हैं। सांची का प्रोडक्ट खरीदने वालों को अब अधिक रुपए देना पड़ेंगे। यानी कि अब हर प्रोडक्ट पर 2 से 4 रुपये अधिक चुकाना पड़ेंगे। अभी तक देखा जाता था कि इन प्रोडक्ट पर अधिक रुपए नहीं वसूले जाते थे, लेकिन अब ज्यादा रुपए देना पड़ेंगे।

इन प्रोडक्ट पर बढ़ाई 5 प्रतिशत जीएसटी

दरअसल एक तरफ दूध दही खाद्य तेल शक्कर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।इसी बीच अब सांची की तरफ से बढ़ाई गई कीमत के बाद आम जनता की जेब पर बड़ा भार पड़ने वाला है। इन प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अब लोगों को हर प्रोडक्ट की कीमत पर अधिक रुपए देना पड़ेंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सरकार ने इन प्रोडक्ट पर 5% जीएसटी बढ़ाई है। ऐसे में इसका असर देखने को मिल गया है ।अब यह प्रोडक्ट आम जनता को काफी महंगे पड़ने वाले हैं।

google news