मध्य प्रदेश के कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, विजिबिलिटी हुई 50मी, 2 दिन में गिर सकता है मावठा

Madhya Pradesh Wheather: पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है जिसके कारण जनमानस का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मध्यप्रदेश में नए साल की शुरुआत से ही ठंड ने अपनी दस्तक दे दी थी। हिमाचल में हो रही बर्फबारी के कारण मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश और ओले गिरने के भी आसार लग रहे हैं।

google news
Madhya Pradesh Fog

मध्यप्रदेश में भी पिछले दो दिनों में अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर की रही और जिसके चलते भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह कोहरा भारत के उत्तरी क्षेत्र से हवा के साथ बहकर आ रहा है। कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे जा चुका है।

सबसे सर्द रात रही कल

मध्यप्रदेश में ठंड का सितम तीसरे दिन भी जारी है और 2023 में जनवरी माह में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है। मध्य प्रदेश के 6 जिले जिनमें नर्मदा पुरम खरगोन खंडवा सतना रीवा और सीधी जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पूरे प्रदेश में आने वाले दिनों में इसी तरह से कोहरा बना रहेगा और कुछ जिलों में वर्षा का भी अनुमान है।

मौसम विभाग का यह भी मानना है कि 4 जनवरी के बाद से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बादल छा सकते हैं। इन बादलों के कारण कुछ जिलों में हल्की और मध्यम बारिश भी हो सकती है। 5 जनवरी की दोपहर से खंडवा छिंदवाड़ा जबलपुर बेतूल और शहडोल के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। इसका असर इंदौर और भोपाल के क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकता है वह तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है। कई क्षेत्रों में ठंड के चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

google news