इंदौर की ये दुकान अंबानी के घर से भी महंगी, मानी जाती है भारत की सबसे अधिक मूल्यवान प्रॉपटी

भारत के अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी जिनके पास में अरबों खरबों की संपत्ति है। आज अगर हम उनके घर की बात करें तो काफी अधिक स्क्वायर फीट में फैला हुआ है और इसकी कीमत भी बहुत अधिक है, लेकिन मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की एक दुकान का स्क्वायर फिट रेट आज की तारीख में भारत में सबसे अधिक हो गया है। इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी की नीलामी में इस दुकान का रेट ढाई लाख रुपए स्क्वायर फीट निर्धारित हुआ है। इससे पहले तक भारत में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के फ्लैट का रेट सबसे अधिक 1.43 लाख रुपए प्रति वर्ग फीट था।

google news
Indore Khajrana Shop Cost 1

इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में यह दुकान स्थित है नियमानुसार इस दुकान में केवल भगवान श्री गणेश के प्रसाद और पूजा सामग्री की बिक्री होती है। इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी की नीलामी में खजराना गांव के ठाकुर देवेंद्र सिंह ने 70 स्क्वायर फीट की दुकान के लिए 1.72 करोड की बोली लगाई। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कोई इतनी महंगी दुकान कैसे खरीद सकता है ।नीलामी के बाद ठाकुर देवेंद्र सिंह ने बताया 1 महीने के अंदर रकम अदा करने पर दुकान का पजेशन ले लेंगे।

दुकान के लिए 1.72 करोड की बोली लगाई

मुंबई के मेदांता फाउंडेशन के ट्रस्टी शरण अग्रवाल ने वर्ली क्षेत्र में सबसे महंगा फ्लैट खरीदा था। करीब 3100 वर्ग फीट का यह फ्लैट 450000000 में खरीदा गया था ।इसका रेट 1.45 लाख में प्रति वर्ग फीट था। कुछ समय पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पेंड्रा रोड पर 1.40 क्लॉक रुपए प्रति वर्ग फीट के रेट से फ्लैट खरीदा था।
कोरबा में सबसे महंगी प्रॉपर्टी का रेट करीब 200000 वर्ग फीट है,

जबकि खजराना की दुकान जो भी की है उसका दाम 2.5000000 रुपए प्रति वर्ग फीट है। यह दुकान और चर्चा का विषय बनी हुई है। नीलामी में इसकी सबसे अधिक बोली लगाई गई है। यह एक दुकान मुकेश अंबानी के घर से भी महंगी है ।ऐसे में आप यह दुकान चर्चा का विषय बनी हुई है।

google news