इंदौर लगाएगा स्वच्छता का सिक्सर, जश्न की तैयारी में नगर निगम, इन स्थानों पर एलईडी स्क्रीन से होगा सीधा प्रसारण

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में छक्का लगाने की तैयारी में है। दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम राजधानी दिल्ली में 1 अक्टूबर यानी शनिवार को घोषित कर दिए जाएंगे। पिछली पांच बार से लगातार स्वच्छता में नंबर वन रहे इंदौर को अब एक बार फिर उम्मीद है कि वहां सिक्सर जरुर लगाएगा। ऐसे में नगर निगम के द्वारा जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई सर्वेक्षण 2020 परिणाम आने के बाद जुलूस निकलेगा और आतिशबाजी की जाएगी। इसके अलावा महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के सभी पंडालों में स्वच्छता का जीत पर गरबा को लेकर अपील की है।

google news

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू देंगी स्वच्छता का अवार्ड

स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड मिलने पर शहर भर में जुलूस निकाला जाएगा ।इसको लेकर कुछ ऐसे स्थानों का चयन किया गया है, जहां पर जश्न मनाने के साथ ही आतिशबाजी की जाएगी इसमें राजवाड़ा जहां पर अवार्ड समारोह का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। उधर महापौर ने अवार्ड मिलने पर शहर के सभी पंडालों में स्वच्छता जीत पर गरबा करने की अपील की है ।इंदौर नगर निगम को उम्मीद है कि सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन के साथ सौंदर्यीकरण को लेकर हुए काम के आधार पर एक बार फिर स्वच्छता में नंबर वन आकर शिक्षण लगाएंगे ।सफाई कर्मियों और अक्षरों की मेहनत के साथ जन जागरूकता का यह इनाम रहेगा परिणाम घोषित होने के बाद अवार्ड राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू देंगी। इससे पहले स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सक्षम रथ महोत्सव के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दो दिनी कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल गुरुवार को दिल्ली पहुंच गई है। इंदौर के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और सोर्स एग्रीगेशन पर किए गए कार्यों को लेकर पेनिट्रेशन दिया है उन्होंने कहा कि इंदौर किस प्रकार से समस्त 85 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम करता है। फुटपाथ पर लगे लीटर बिन का केवल यात्रियों द्वारा उपयोग करने और रोड स्वीपिंग कार्य के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई है।

इन जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर होगा सीधा प्रसारण

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके साथ अपार आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनूप गोयल भी शामिल रहेंगे। सुबह स्वास्थ्य समिति प्रभारी अरविंद शुक्ला सभी सीएसआई और 6 सफाईकर्मी ही जाएंगे। शहर के प्रमुख चौराहे पर अवार्ड समारोह का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा। पलासिया, राजवाड़ा, मालवा मिल, मेघदूत उपवन, खजराना गणेश मंदिर, रंजीत हनुमान मंदिर, बड़ा गणपति चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, रीगल चौराहा, स्टेशन चौराहा, मरी माता चौराहा ,मुंबई हॉस्पिटल पर इसका प्रसारण होगा। वहीं जश्न मनाने और आतिशबाजी के साथ ही मिठाई का वितरण भी किया जाएगा।

google news