ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिखा नया अंदाज, प्लेन की खिड़की से Pilot से बात करते फोटो वायरल,यूजर्स ने किए ये कमेंट्स
ज्योतिरादित्य सिंधिया हर समय सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं। एक बार फिर सिंधिया सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डोर्नियर-228 लांच किया है। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट हवाई अड्डे पर पहला डोर्नियर-228 की सौगात दी है। इसका एक वीडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया था जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें सिंधिया कमर पर हाथ रखकर प्लेन में बैठे पायलट से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
ज्योतिराज सिंधिया का यह फोटो इस समय सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फोटो में सिंधिया कमर पर हाथ रखे हुए खड़े हैं और पायलट से बात करते नजर आ रहे हैं। इनकी इस फोटो को लोगों के द्वारा काफी शेयर किया जा रहा है। वहीं कई यूजर्स अब इस फोटो को लेकर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं। जिसमें कुछ यूजर्स पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के साथ ही राजस्थान के पायलट यानी सचिन पायलट से जोड़कर कमेंट कर रहे हैं।
वायरल फोटो पर आ रही कमेंट
ज्योतिराज सिंधिया के इस फोटो पर यूजर्स के कई तरह के कमेंट आ रहे हैं ।जिसमें कुछ लोग पेट्रोलियम के बढ़ते भाव पर तंज कस रहे तो एक युवक ने उन्हें राजस्थान के पायलट यानी सचिन पायलट से जोड़कर कमेंट किया है ।जिसमें एक युवक ने इस समय पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर तंज कसा है। उसने लिखा.. 1 लीटर पेट्रोल में प्लेन कितना चलेगा। दूसरे यूजर्स में लिखा.. प्लेन सीधा जयपुर पायलट के घर आएगा। इसी तरह कई यूजेस कमेंट कर सिंधिया को घेरने में लगे हुए हैं।
बहरहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया हर समय सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं। बीते दिनों जहां कुम्हार के साथ मिट्टी से दिए बनाते हुए नजर आए थे। वहीं अब वहां प्लेन में बैठे पायलट से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस अंदाज को कई लोग पसंद भी कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स के द्वारा उनके फोटो पर कमेंट किए जा रहे हैं। सत्यजीत ने एयर इंडिया बेचने को लेकर ताना मारते हुए कहा ‘तुम्हें भी बेचना है नीचे उतरो’. खरगोन हिंसा मामले से जोड़कर ध्रुमिल ने लिखा दिग्विजय सिंह को बोनट पर बैठाकर ले आइए, जहां मन करें उड़ा देना।